Blog

तो क्या CM के महिला सुरक्षा वाले हुए फेल, महिला जज के बाद अब IPS ने ADG और IG पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, डीजीपी तक भी जा पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश की महिला जज की शारीरिक शोषण शिकायत और सीजेआई से इच्छामृत्यु मांगने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। दूसरी तरफ अब यूपी में तैनात महिला आईपीएस से साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है। प्रदेश की महिला IPS ने अपनी इकाई के एडीजी और आईजी के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना की गंभीर शिकायत की है। शिकायत के बाद से ही महिला अफसर निजी कारणों का हवाला देकर लंबी छुट्टी पर हैं। डीजीपी ने महिला डीजी को मामले की जांच सौंपी है। आरोपित अफसरों के खिलाफ जांच चल रही है।

महिला अफसर की शिकायत में उनके दो वरिष्ठ अफसरों पर गंभीर आरोप हैं। आरोप है कि दोनों अफसर लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। अफसरों द्वारा उनके कार्यक्षेत्र में बेवजह अड़चन पैदा की जा रही थी। जाति को लेकर भी टिप्पणियां की गईं। आरोप है कि महकमे की महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई वारदात को लेकर दोनों अफसरों ने महिला अफसर के साथ काफी अभद्रता की, जबकि हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई वारदात महिला अफसर के कार्यक्षेत्र की नहीं थी।

डीजीपी ने बैठाई जांच

महिला आईपीएस का आरोप है कि दोनों अधिकारी विभागीय कार्यों में उन्हें बाईपास करके उनके जूनियर अफसरों से समन्वय कर रहे थे। प्रताड़ना बढ़ने के बाद महिला अफसर ने डीजीपी से मामले की शिकायत की। इसके बाद डीजीपी ने मामले की जांच डीजी स्तर की महिला अफसर को सौंप दी है।

कैसे पुलिस कांस्टेबल का बेटा बन गया जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की डोंगरी टू दुबई की पूरी कहानी

भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाउद इब्राहिम को जहर देने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया…

Naxal attack in Chhattisgarh: आईईडी ब्लास्ट में जवान अखिलेश राय शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में गुरुवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। पिछले दो दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़कटोला गांव के पास उस समय हुई जब बीएसएफ और जिला पुलिस का एक संयुक्त दल को गश्त कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय (45) घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद राय को प्रारंभिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए पखांजूर भेजा गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शहीद जवान उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

इलाके की तलाशी जारी
अधिकारी ने बताया कि इलाके में बीएसएफ, जिला रिजर्व गार्ड और जिला बल के संयुक्त दल द्वारा तलाशी अभियान जारी है। नारायणपुर जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की टीम पर हमला करने और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से विस्फोट करने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हो गया था।

नारायणपुर में हुई थी वारदात

नारायणपुर की घटना के बारे में जानकारी देते हुए SP पुष्कर शर्मा ने बताया था कि घटना नारायणपुर के छोटेडोंगर की है। जब जवान सर्चिंग पर निकले थे उस समय हमला हुआ जिसमें एक जवान शहीद हो गया। बता दें कि बुधवार को ही छत्तीसगढ़ में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह था। इस समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी पहुंचे थे।

10 साल की बच्ची से गैंगरेप, एक का शॉर्ट एनकाउंटर, दूसरा भी गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। आए दिन यहां लूटपाट और रेप जैसी आपराधिक घटनाएं घट रही हैं।अपराधियों और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के बड़े दावे यूपी पुलिस की ओर से किए जाते हैं लेकिन गाजियाबाद में अपराध अपने चरम पर हैं. पुलिस के लगातार प्रयासों के बावजूद अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बार फिर गैंग रेप जैसी शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.

लोनी थाना इलाके में 10 वर्षीय बच्ची के साथ कार सवार दो लोगों ने गैंग रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. बच्ची अपने घर से इलाके में निकल रही एक बारात देखने के लिए निकली थी और बारात के साथ आगे जाने पर रास्ता भटक गई, तभी दो लोगों ने एक कार में बैठाकर मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया.

बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दूसरे आरोपी के दोनों पैरों में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगी हैं. घटना के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कहा था अगले मोड़ पर मिलेंगे यूपी पुलिस के यमराज…. मासूम संग दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में धर दबोचा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेप के बाद बच्ची की हत्या करने वाले हैवान को एनकाउंटर कर दबोचा है. मामला जनपद बुलंदशहर का है जहां खानपुर क्षेत्र के इसनपुर रोड पर मासूम को अगवा करने के बाद रेप और फिर हत्या करने वाले हैवान से पुलिस की मुठभेड़ हुई. दरअसल 6 दिसंबर को गांव के ही रहने वाले 55 वर्षीय आरोपी सतीश चौधरी ने 9 वर्षीय बच्ची को अगवा कर लिया था और गांव के ही जंगल में ले जाकर रेप के बाद हत्या कर दी थी.

हालांकि हत्यारा सीसीटीवी कैमरे में 9 वर्षीय किशोरी को ले जाते दिख रहा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सतीश चौधरी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन सतीश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से सतीश घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां घायल का उपचार चल रहा है.

दरिंदे ने बच्ची से रेप के बाद हत्या कर ईख के खेत में उसका शव फेंक दिया था. इसके बाद बच्ची के शव को जंगली जानवरों ने भी अपना निवाला बनाया. दो दिन पहले ही पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद किया है और इसके बाद हत्यारे से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पूरे मामले में जानकारी देते हुए सीओ स्याना भास्कर मिश्रा ने बताया कि बीते 6 दिसंबर को एक बच्ची गांव से गायब हुई थी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन गांव के 55 वर्षीय सतीश चौधरी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर ईख के खेत में शव को फेंक दिया था.
दो दिन पहले पुलिस ने शव बरामद कर आज हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दुराचारी हत्यारे को पैर में गोली लगी है घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

Parliament Security Breach: 100 IPS अफसरों की टीम, 5 राज्‍यों की पुलिस खंगालेगी आरोपियों का इतिहास

बुधवार को संसद में सुरक्षा में चूक के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां हरकत में आ गई है. सुरक्षा में तैनात 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ-साथ टेरेरिस्ट सेल भी जांच कर रही है. वहीं, आईबी, सीबीआई, एनआईए, रॉ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और फॉरेंसिक जांच एजेंसियां सहित कई राज्यों की पुलिस भी आरोपियों को लेकर दिल्ली पुलिस को इनपुट दे रही है. इस काम में हरियाणा, यूपी, बिहार, कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस भी दिल्ली पुलिस को आरोपियों के बारे में इनपुट दे रही है. इसके साथ ही सोशल साइट्स पर आरोपियों की गतिविधियों और इनके मित्रों और पोस्ट को लेकर साइबर एकस्पर्ट्स जानकारी जुटा रहे हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस के 200 से अधिक अधिकारी, जवान और विशेषज्ञ इस काम में लगे हैं. इस काम में राज्यों और एजेंसियों को मिलाकर 100 से अधिक आईपीएस अधिकारी लगे हैं.

दिल्ली पुलिस की बात करें तो सिपाही, सबइंसपेक्टर, इंसपेक्टर और एसीपी स्तर के 200 से अधिक अधिकारी पिछले 24 घंटे से इस काम में लगे हुए हैं. डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी लेवल के 25 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बात दें कि पकड़े गए लोगों की पहचान सागर शर्मा, डी मनोरंजन, नीलम देवी, अमोल शिंदे और ललित झा और विक्की के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी की मानें तो इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ सांसदों सहित 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस ने 5 से ज्यादा लोगों को डिटेन भी कर रखा है. दिल्ली पुलिस के एसीपी स्तर से लेकर स्पेशल सीपी स्तर के 200 से अधिक अधिकारी जांच में जुटे

इन एजेंसियों ने संभाली जांच की जिम्मेदारी

दिल्ली पुलिस के पूर्व ज्वाइंट सीपी एसबीएस त्यागी कहते हैं, सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ी चूक है. दिल्ली पुलिस सबसे पहले एफआईआर दर्ज करेगी. एफआईआर दर्ज करने के बाद इन लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी कि ये लोग कौन हैं और इनका मकसद क्या था. क्या इन लोगों ने संसद भवन के अंदर वैध तरीके से प्रवेश किया? क्या इनका मकसद आतंकवादी हमले को अंजाम देना के था? दिल्ली पुलिस कई धाराओं में इन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सकती है. जिस भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े हैं, उस संगठन के बारे में भी पता लगाया जाएगा.’

देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक की घटना ने हर किसी को सकते में डाल दिया. दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा में अचानक से कूद गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान एक युवक ने अपने जूते में से स्मोक क्रैकर निकाला और स्प्रे करना शुरू कर दिया. हालांकि समय रहते सुरक्षाबलों और सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया.

167 डिप्टी एसपी और सीओ केे ट्रांसफर लिस्ट ने सवाल किए खड़े….5,10,15,21,26,33,36,61,74 नंबर वालों को उसी जनपद में कैसे मिली पोस्टिंग

उत्तर प्रदेश में हर बार की तरह चुनावी गैम से पूर्व पुलिस विभाग में बंपर स्तर के तबादलों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर कुर्सियों पर जमें पुलिसकर्मियों को यहां वहां किया गया है। ऐसे में जहां छोटे स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए जिला अधिकारियों द्वारा तबादला एक्सप्रेस को हरी झंडी कई बार दिखाई गई तो, वहीं दूसरी तरफ समय समय पर आईपीएस अधिकारियों के तबादलों ने भी खलबली मचा दी। निरंतर पुलिस विभाग में होते तबादले इस बात की तरफ यह भी संकेत करते दिखाई दे रहे हैं कि आने वाले चुनावी मौसम से पहले अभी कई अन्य आईपीएस अधिकारियों के माथे पर तबादले को लेकर चिंता की लकीरे बनी हुई हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने ट्रांसफर फार्मूले के पैंतरे को आजमाते हुए यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है।

167 डिप्टी एसपी और सीओ का तबादला

पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। जिसमें बुधवार को 167 डिप्टी एसपी और सीओ का ट्रांसफर किया गया। इस फरमान के तहत पुलिस विभाग में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त/पुलिस उपाधीक्षकों के बंपर तबादलने की सूची जारी की गई है। लेकिन जारी की गई डिप्टी एसपी तबादला लिस्ट ने कहीं ना कहीं एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं वजह साफ क्योंकि सीरियल नम्बर 5, 10, 15, 21, 26, 33, 36, 61, 74 नम्बर वालों को उसी जनपद में पोस्टिंग मिली है जहां उनकी पहले तैनाती थी।

तबादले
यूपी पुलिस

IMG 20231213 175656 IMG 20231213 175653 IMG 20231213 175610

कई नाम ऐसे जिन्हें मिली उसी जिले में तैनाती

तबादला लिस्ट में इन नंबरों पर गौर किया जाए तो इन संख्याओं में छीपे जो नाम है उन्हे उसी जिले में ही पोस्टिंग मिलना सिफारिश या मलाईदार ठीकानों की तरफ इशारा कर रहा है। कयासत यह भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं उसी जिले में पोस्टिंग पाने के लिए कोई बड़ा खेल तो नहीं खेला गया, या फिर अधिकारियों की रहमत का कर्म है, वजह चाहे तो भी हो लेकिन इस बार हुए इन तबादलों ने कहीं ना कहीं अपनी तरफ ध्यान खिंच ही लिया है। अब देखना यह होगा की आखिर किसी बड़े अधिकारी की पैनी नजर इन अंकित नामों पर पढ़ती है या फिर इन चुनिंदा नामों पर रहमो कर्म ऐसे ही बरकरार रहेगा

इन्हे किया ईधर से ऊधर

ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, हीरालाल कन्नौजिया सीओ बहराइच बनाए गए हैं। वहीं कमलेश कुमार सीओ कन्नौज, देवेंद्र सिंह CO कानपुर देहात बनाए गए है। राजवीर सिंह बांदा, विजय पाल सिंह को मैनपुरी में तैनाती दी गई है। वहीं रविकांत पराशर सहारनपुर, राममोहन शर्मा औरैया भेजे गए है।

UP Police Transfer: 167 डिप्टी एसपी और सीओ की एक झटके में बदल गई कुर्सी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. बता दें कि बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल किए गए हैं. योगी सरकार ने बुधवार को पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए है. जारी हुई तबादला सूची में 167 डिप्टी एसपी और सीओ के नाम शामिल हैं.

तीन आईएएस भी शामिल…

योगी सरकार ने मंगलवार शाम बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इसके साथ ही 3 आईएएस (IAS) अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. आईएस ट्रांसफर लिस्ट में अजय कुमार गौतम ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट कानपुर को CDO इटावा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं अभिषेक कुमार (IAS 2020) ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन को CDO हापुड़ बनाया गया है. इसके अलावा 2011 आईएएस बैच के अधिकारी पुलकित खरे ग्रेटर नोएडा को प्रतीक्षारत किया गया है.

मिली ये जिम्मेदारी…

लखनऊ में 4 एडीसीपी में भी कुछ तबादले हुए हैं. एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव प्रोटोकॉल का साथ पश्चिमी जोन का चार्ज भी देखेगे. एडीसीपी जया शांडिल्य महिला अपराध के साथ प्रोटोकॉल का काम देखेगी. कृपा शंकर को एडीसीपी हाईकोर्ट सुरक्षा बनाया गया. एडीसीपी अशोक कुमार को हाईकोर्ट सुरक्षा से मुख्यालय अपराध शाखा भेजा गया है.

देखिए पूरी लिस्ट…

 

सिपाही ने किया वर्दी को दागदार , शादी का झांसा फिर किया रेप…अब खेला वसूली का खेल

जिले में वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है। जानकारी के मुताबिक परिषदीय विद्यालय में तैनात महिला शिक्षक के साथ सोनभद्र के रहने वाले सिपाही द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। सिपाही वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है। पीड़िता ने पहले कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को एसपी से मुलाकात की।

कोतवाली पुलिस नही की कारवाई, SP ने दिया निर्देश

एसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। महुआडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। साथ ही शहर के एक मोहल्ले में किराये की मकान में रहती है। आरोप है कि 2021 में ऑनलाइन वेबसाइट से महिला शिक्षक का नंबर निकाल कर सोनभद्र के राबर्टसगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक शादी के लिए बातचीत करने लगा। युवक वाराणसी में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है।
शादी का झांसा देकर दो साल से कर रहा दुष्कर्म
महिला शिक्षक का कहना है कि 11 नवंबर 2021 को फोन कर वह देवरिया आ गया और मेरे कमरे पर पहुंच गया। इसके बाद नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी हुई तो उसने आरोपित युवक से बातचीत की। उसने शादी का झांसा देता रहा। अब शादी करने से इनकार कर दिया।
50 हजार वसूल चुका, पांच लाख रुपये की मांग कर रहा

साथ ही वीडियो प्रसारित करने की पहले से ही धमकी देता रहा है। उसके फोन पे पर 50 हजार रुपये अभी तक महिला शिक्षक भेज चुकी है। इन दिनों पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है, न देने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

चार्ज संभालते ही SP ने काउंट करवाए 3 काम, आप भी जानिए किस पर रहेगा सबसे ज्यादा ध्यान

नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है। वर्ष 2015 के आईपीएस वाराणसी, सोनभद्र, गोरखपुर, संत कबीर नगर और महाराजगंज जिले के एसपी रह चुके हैं। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि पुलिस किसी के दबाव में आकर कार्य नहीं करेगी हमारा फोकस कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर रहेगा।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि पुलिस किसी के दबाव में आकर कार्य नहीं करेगी, हमारा फोकस कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर रहेगा। पुलिस का इकबाल बुलंद करने के साथ कानून-व्यवस्था को बेहतर कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।

अपनी तीन प्राथमिकताएं बताई

एसपी ने अपनी तीन प्राथमिकताएं भी बताई। उन्होंने कहा कि पहली अपराध पर लगाम लगाना, दूसरी लंबित पड़ी विवेचनाओं को समाप्त करना और तीसरी प्राथमिकता कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है।

थाना समाधान दिवस में मिलने वाली शिकायतों को एसपी कार्यालय में फीडिंग कराकर उसका गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराया जाएगा। इसका एक प्रारूप सभी थानों को भेज दिया गया है।

उन्होंने थानाध्यक्षों को थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या सुनकर उसे समय में निस्तारित कराने का संदेश भी दिया। शहर में लगने वाले जाम, दिन में रोडवेज बसों पर लगी नो-इंट्री से जनता को निजात दिलाने की बात कही।

एएसपी का स्थानांतरण

अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय का स्थानांतरण अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ हो गया है। उनके स्थान पर गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस उपायुक्त रहे विशाल पांडेय को तैनाती मिली है। शनिवार को एएसपी को विदाई दी गई