Blog
UP विशेष पुलिस महानिदेशक बोले-एनकाउंटर कभी भी सरकार की पॉलिसी नहीं रही
बीते कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं हुई जिनमें अपराधियों ने बेटियों, महिलाओं के साथ छेड़खानी की और जब पुलिस ने गिरफ्तारी की तब भागने की और पुलिस का हथियार छीनने की भी कोशिश की…शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में महिलाओं की सुरक्षा है, इनसे किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन की प्राथमिकता में महिलाओं की सुरक्षा
उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से ही प्रदेश में अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। प्रशासन की प्राथमिकता में महिलाओं की सुरक्षा है। इस तरह का कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शोहदों को कानूनी तरह से गिरफ्तार में लिया जाएगा और उन पर आवश्यक कार्रवाई होगी।
DGP का निर्देश पूरी ट्रेन होगी CCTV कैमरे से कवर, महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुरक्षा उपकरणों की संख्या बढ़ेगी
अयोध्या में महिला सिपाही के साथ हुई घटना के मद्देनजर रेल इंजन व सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली और निर्भया फंड के तहत सीसीटीवी लगेंगे।
डीजीपी विजय कुमार ने दिए निर्देश
लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज व गोरखपुर समेत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुरक्षा उपकरणों की संख्या भी बढ़ाई जाएंगी। ये निर्देश डीजीपी विजय कुमार ने दिए। वह पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति (एसएलएससीआर) की नौवीं त्रैमासिक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
महिला अपराधों की रोकथाम के लिए
उन्होंने रेलवे में अपराध की रोकथाम के लिए ठेकेदारी के अधीन कार्य करने वाले अनुबंधित रेलकर्मियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराने, अवैध वेंडरों को रोकने और वैध वेंडरों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने पर भी गोष्ठी में मंथन हुआ। इसके अलावा आतंकवादी व रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने वाली घटनाओं, जाली मुद्रा, मादक व विस्फोटक पदार्थों को लाने-ले जाने, मानव तस्करी आदि रोकने के तरीकों पर चर्चा हुई।
घटनाओं को रोकने के लिए
छोटे स्टेशनों व हॉल्ट पर सीसीटीवी लगाए जाएं। नोडल अधिकारी एडीजी जीआरपी जय नरायन सिंह ने ट्रेनों पर पत्थरबाजी व रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ, सिविल पुलिस और जीआरपी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
आला अधिकारी रहे मौजूद
रेलवे के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए बने सिक्योरिटी प्लान का समय-समय पर ऑडिट करने पर जोर दिया गया। गोष्ठी में आईबी के संयुक्त निदेशक जर्नादन सिंह, एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल, आईजी रेलवे सत्येंद्र कुमार सिंह समेत रेलवे व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।
UP: चौकी प्रभारी समेत 3 निलंबित, रात में गश्त न करने और बढ़ती चोरी पर अंकुश न लगने पर हुई कार्रवाई
एसपी ने अपराध गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना और उसको निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जताई। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र में रात का गश्त बढ़ाएं। अपराधियों पर सख्ती करें। चौकी मोढ के क्षेत्र में एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक चोरी होने एवं उसका अनावरण न होने पर चौकी प्रभारी अरविंद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही यूपी-112 में नियुक्त दो आरक्षियों द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही और अनुशासनहीनता पाए जाने पर दोनों पुलिस कर्मियों मुख्य आरक्षी रविंद्र कुमार यादव संग आरक्षी विकास कुमार सिंह को भी निलंबित किया।
आइजीआरएस और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी को सख्त निर्देश दिया। टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी औश्र उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण के लिए हिदायत दिया।
महिला सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिए गए। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए। महिला हेल्प डेस्क पर प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर एएसपी राजेश भारती आदि रहे।