उत्तर प्रदेश में आज 14 मार्च को होली का रंगारंग उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय से कानून-व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार खुद सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं और कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। जायजा लेने के लिए उन्होंने खुद ही पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और प्रदेश की कानून व्यवस्था की जानकारी ली है। फिलहाल प्रदेशभर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है, और अब तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
संभल डीएम और एसपी ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी के निर्देश पर ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है, और सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। संभल समेत कई जिलों में ड्रोन के जरिए निगरानी हो रही है।
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का आनंद ले रहे हैं और प्रशासन को जनता का सहयोग मिल रहा है। एसपी केके बिश्नोई ने भी सुरक्षा व्यवस्था को संतोषजनक बताया और कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स के जवान संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं।
लखनऊ में भी फोर्स तैनात
राजधानी लखनऊ में भी होली बड़े हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।