पंजाब में चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर होली के मद्देनजर लगाए गए पुलिस नाके पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना आज सुबह की है, जब एक तेज रफ्तार पोलो कार ने नाके पर खड़ी बलेनो कार और पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, सुबह नाके पर तैनात कांस्टेबल और होमगार्ड ने चेकिंग के लिए बलेनो गाड़ी रोकी हुई थी। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार पोलो कार आई। आरोपी ड्राइवर गोविंद, जो नशे में था, ने नियंत्रण खो दिया और कार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति उछलकर नाके पर लगे कंटीले तारों में फंस गए, जिससे उनके शरीर के अंग कटकर अलग हो गए।
घटना के बाद आरोपी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गोविंद चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा का रहने वाला है।
मृतकों की पहचान
– कांस्टेबल सुखदर्शन – उनकी पत्नी रेनु भी चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत हैं।
– होमगार्ड वॉलंटियर राजेश – मूल रूप से गुरदासपुर के निवासी थे और सेक्टर-31 में रहते थे।
– समर्थ दुआ – पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में रहते थे और एक मोबाइल कंपनी में कार्यरत थे।