बड़ी बयानबाजी के बावजूद संभल में होली और जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुआ। दोनों त्योहारों के संपन्न होने के बाद संभल के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनुज चौधरी ने आश्वस्त किया है कि शहर में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और होली तथा नमाज के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।
सीओ ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, संभल सीओ अनुज चौधरी ने स्पष्ट किया कि आज संभल में होली और जुमे की नमाज का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।पुलिस की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, न कि राजनीति में पड़ना।
आगे उन्होंने कहा कि होली के दौरान सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थीं जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस लगातार निगरानी रख रही है और ड्रोन कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है।
दिलाया भरोसा
अपने परिवार को मिल रही धमकियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन वे खुद अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस बल हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
आपको बता दें कि संभल विवाद की वजह से शहर में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। लगातार गश्त की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।