बाराबंकी पुलिस लाइन में होली के अगले दिन रंगों का अनोखा नजारा देखने को मिला। पुलिसकर्मियों ने अपनी परंपरा को निभाते हुए पूरे जोश और उल्लास के साथ होली मनाई। ड्यूटी के दौरान आम जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों ने एक दिन बाद अपनी बारी का इंतजार खत्म किया और जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। इस दौरान जिले के अफसर भी वहां मौजूद रहे।
सालों से चल रही परंपरा
जानकारी के मुताबिक, होली पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने के बाद पुलिसकर्मी अगले दिन खुद के लिए यह समय निकालते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जहां पहले त्योहार की शांति बनाए रखने के लिए वे पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते हैं और फिर निश्चिंत होकर रंगों के इस पर्व का आनंद लेते हैं। इस बार भी पुलिस लाइन में खास तैयारियां की गई थीं, ताकि सभी पुलिसकर्मी बिना किसी बाधा के इस खुशी को मना सकें।
इस खास मौके पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह में शामिल हुए। पुलिस लाइन में ढोल-नगाड़ों की धुन पर सभी अधिकारी और जवान झूमते नजर आए। इस दौरान सभी ने अपनी वर्दी और पद की औपचारिकता को भूलकर आपसी भाईचारे के साथ रंगों में सराबोर होली मनाई।
कीचड़ से खेली होली
रंग-गुलाल के साथ-साथ कीचड़ से होली खेलने की भी परंपरा रही है, जिसे निभाते हुए पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर कीचड़ डाला और पूरे उत्साह के साथ पर्व की मस्ती में डूब गए। यह आयोजन न सिर्फ उनके लिए मनोरंजन का जरिया बना बल्कि यह उनके कर्तव्य के बाद मिलने वाले आनंद का प्रतीक भी रहा।