बरेली में आज पुलिसकर्मियों की होली का जश्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। होली और जुमा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद अब पुलिसकर्मी अपने लिए समय निकालकर इस रंगों के त्योहार का आनंद उठा रहे हैं। पुलिस लाइन में इस अवसर पर विशेष तैयारियां की गईं, जहां सभी अधिकारी और जवान एक साथ इकट्ठा हुए और पूरे जोश के साथ होली खेली।
बस में सवार होकर निकले पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, होली के इस आयोजन में एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। पुलिस लाइन से अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का काफिला बस में रवाना हुआ और सबसे पहले डीएम रविंद्र कुमार के आवास पहुंचा, जहां गुलाल उड़ाकर और रंगों से सराबोर होकर होली खेली गई।
इसके बाद सभी आईजी आवास पहुंचे, जहां पहले से ही भव्य आयोजन की व्यवस्था की गई थी। डीजे की धुन पर माहौल और भी रंगीन हो गया, जब एसएसपी अनुराग आर्य समेत तमाम पुलिसकर्मी नाचने लगे। ‘ये देश है वीर जवानों का’ और ‘तेरी आंखों का ये काजल’ जैसे गानों पर खूब डांस हुआ। ढोल की थाप पर पुलिस अधिकारियों ने भांगड़ा किया और हर कोई इस जश्न में झूमता नजर आया।
जमकर झूमे पुलिसकर्मी
रंगों और मस्ती से भरे इस आयोजन में ‘चुनरी में परफ्यूम लगा दे’ और ‘होली खेले रघुवीरा’ जैसे गीतों पर भी पुलिसकर्मी जमकर झूमे। पूरे माहौल में उमंग और जोश देखने को मिला, जहां हर कोई अपने कर्तव्य को निभाने के बाद सुकून और खुशी के इन पलों को संजोने में मग्न था।