तेज प्रताप यादव के इशारों पर नाचने वाला पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, सवाल उठने के बाद हुई कार्रवाई

Share This

 

 

बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता, तेज प्रताप यादव, हाल ही में होली के अवसर पर अपने एक वीडियो के कारण विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को नृत्य करने के लिए मजबूर किया। वीडियो वायरल के बाद पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव होली का गीत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए नृत्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “दीपक ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।” मजबूरी में पुलिसकर्मी ने नृत्य किया।

इस वीडियो के सामने आने के बाद, पुलिस विभाग की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, और लोग यह कह रहे हैं कि सत्ता से बाहर होने के बाद भी तेज प्रताप यादव अपनी प्रभावशाली स्थिति बनाए हुए हैं।

एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

इसी वजह से अब तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करते देखे गए कांस्टेबल दीपक कुमार (अंगरक्षक) को हटा दिया गया है और उनकी जगह दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त किया गया है। ये जानकारी पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से सामने आई है। इस घटना को पुलिस विभाग ने अनुशासनहीनता के रूप में देखा है।

 

GmIwYjqagAAWLIf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *