उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार रविवार को यानी कि आज अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान डीजीपी ने मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से रामनवमी मेले की तैयारियों की जानकारी ली। इस मेले में करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है।
दिए दिशा-निर्देश
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी प्रशांत कुमार प्रदेश में हर बड़े धार्मिक और सामाजिक आयोजन पर खुद नजर रखते हैं। हाल ही में होली और जुमा की नमाज भी सकुशल संपन्न हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन की सक्रिय भूमिका रही। अब रामनवमी मेले की तैयारियों को लेकर भी उन्होंने खुद निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीजीपी ने श्रद्धालुओं के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं की समीक्षा की और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। प्रशासन अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
कई अफसर रहे मौजूद
अयोध्या में राम जन्मोत्सव के दौरान भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इस मौके पर एसएसपी राजकरण नय्यर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।