संभल : SP-DM समेत CO अनुज चौधरी ने जमकर खेली होली, तालाब में घुसकर किया डांस

Share This

संभल पुलिस होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह अलर्ट रही। सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात थी और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। ऐसे में अब पुलिस विभाग ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद आज होली खेली है। इस दौरान क्या डीएम और एसपी, हर कोई एक रंग में रंग नजर आया। इस समारोह में सीओ अनुज चौधरी भी मौजूद रहे और उन्होंने खूब होली खेली।

एक रंग में रंगे सब

जानकारी के मुताबिक, संभल में होली के बाद पुलिसकर्मियों का रंगों से सराबोर उत्सव देखने को मिला। रविवार को एडिशनल एसपी ऑफिस परिसर में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पारंपरिक तरीके से होली मनाई। इस समारोह में SP ने सिर पर ठंडाई रखकर बॉबी देओल स्टाइल में ठुमके लगाए। DM को कंधे पर भी उठा लिया।

https://x.com/ocjain4/status/1901186103203279337

https://x.com/ANI/status/1901141897533423839

इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अधिकारी और पुलिसकर्मी तालाबनुमा गड्ढे में रंग घोलकर होली खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सीओ अनुज चौधरी और एएसपी श्रीशचंद्र समेत अन्य पुलिसकर्मी रंगों में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।

https://x.com/journalistspsc/status/1901136136086417700

अलग अंदाज में आए नजर

कुछ पुलिसकर्मी होली के गीतों पर झूमते दिखे, तो कुछ एक-दूसरे पर पानी के छींटे मारते हुए मस्ती कर रहे थे। इस रंग-बिरंगे जश्न के दौरान पुलिसकर्मियों का अलग ही अंदाज नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *