जहां एक तरफ आज देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान संजीव कुमार सिंह नाम के एक पुलिसकर्मी का वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है, जिसमें वे होली पर घर न जा पाने की पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं। ये सिर्फ संजीव कुमार की व्यथा नहीं है। संजीव कुमार सिंह की यह पीड़ा उन हजारों पुलिसकर्मियों का दर्द बयां करती है, जो अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए निजी भावनाओं का त्याग करते हैं। यह वाकई उनकी समर्पित सेवा और बलिदान का प्रतीक है।
वीडियो में कहा ये
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में वो बताते हैं कि 27 साल की सेवा के दौरान उन्होंने कभी भी होली अपने परिवार के साथ नहीं मनाई। इस बार महाकुंभ ड्यूटी में होने के कारण उन्हें उम्मीद थी कि वे घर जा सकेंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।
https://x.com/dbabuadvocate/status/1900141514409599441
संजीव कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मां का पिछले साल देहांत हो गया था, और उनके बाद की यह पहली होली थी, जिसे वे अपने परिवार के साथ मनाना चाहते थे। उन्होंने हरदोई में अपने सभी परिजनों को बुलाया था, लेकिन अब खुद वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। वे कहते हैं कि सब लोग घर जा रहे हैं, लेकिन किसी कारणवश वे अब तक ड्यूटी से निकल नहीं पाए। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे अपने परिवार वालों को कैसे बताएं कि वे नहीं आ रहे।
पुलिसकर्मी रहते हैं सुरक्षा में मुस्तैद
यह सिर्फ संजीव कुमार सिंह की कहानी नहीं है, बल्कि हर पुलिसकर्मी की यही सच्चाई होती है। जब पूरा देश त्योहारों की खुशियों में डूबा होता है, तब पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं और अपने परिवार से दूर रहकर अपने कर्तव्य का पालन करते हैं। चाहे होली हो, दिवाली हो या कोई और बड़ा त्योहार, वे अपने घरवालों के साथ खुशी बांटने के बजाय सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहते हैं।