शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने तीसरे अमृत स्नान को लेकर हो रहीं तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को सख्त आदेश भी दिए। दरअसल, मौनी अमावस्या पर भगदड़ जिन वजहों से हुई थी उन समस्याओं को सरकार दूर करने में जुटी हुई है। इसी वजह से उन पहलुओं पर काफी ध्यान दिया जा रहा है कि किसी तरह का हादसा दोबारा न होने पाए।
सीएम ने दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने बैठक के दौरान अफसरों को निर्देश देते हुए ये साफ कर दिया कि महाकुंभ को लेकर लोगों में उत्साह है। बहुत दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर विभागीय और अन्तरजनपदीय समन्वय बनाकर आयोजन को सफल बनाएं।
जिन जगहों पर भी बैरियर लगाए जाएं, उन्हें मजबूती से स्थापित किया जाए। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके साथ-साथ पाण्टून पुलों का व्यवस्थित तरीके से संचालन किया जाए
ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं कि लोगों को काफी पैदल चलना पड़ रहा है, ऐसे में सीएम ने साफ कहा कि किसी भी स्थिति में प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं को बहुत अधिक पैदल न चलना पड़े। इसके अलावा, ऐसी व्यवस्था बनाएं कि गाड़ियां जाम में न फंसें।
नहीं लागू होगा वीआईपी कल्चर
जनता के बीच यह बात जानी चाहिए कि प्रमुख स्नान पर्वों और उसके पहले और बाद में किसी तरह का कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं लागू होगा। पुलिस प्रशासन रोड को जाम न होने दें। कहीं भी भीड़ एक-दूसरे को क्रॉस न करे। हर अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए। इसके अलावा दो अधिकारी कंट्रोल रूम से व्यवस्था की निगरानी करें। शेष अधिकारी बॉर्डर, शहर और मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें।