जाने क्यों CM योगी ने IPS प्रशांत कुमार को दी UP पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी

अब यूपी पुलिस की कमान स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को सौंपी गई है। वो विभाग के चौथे कार्यवाहक डीजीपी बन गए हैं। भले ही डीजीपी बनने की रेस में उनसे कई सीनियर अफसर शामिल थे, लेकिन ये जिम्मदारी उन्हें सौंपी गई है। खबरों की मानें कि उन्हें ये जिम्मेदारी देने की वजह उनका काम और उनकी कार्यशैली है। योगी सरकार की तरफ से जब भी उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी गई, तो आईपीएस प्रशांत कुमार ने उसे बखूबी निभाया, इसी वजह से एक बार फिर सरकार ने उनपर भरोसा दिलाया है।

अपराध को किया खत्म

जानकारी के मुताबिक, एक समय था, जब पश्चिमी यूपी में अपराध और अपराधियों का बोलबाला था। ऐसे में योगी सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले आईपीएस प्रशांत कुमार को मेरठ का एडीजी बनाया। बस फिर क्या था, वहां उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग ने सख्ती बरतना शुरू की और कई बड़े इनामी अपराधियों को ना सिर्फ मार गिराया। इन मुठभेड़ों की खास बात ये थी कि, आईपीएस प्रशांत कुमार खुद कई एनकाउंटर में शामिल रहे। प्रदेश भर में उनके नेतृत्व में 300 से ज्यादा एंकाउंटर हुए हैं।

हाल ही में मिला प्रमोशन

उनकी इसी कार्यशैली को देखने के बाद उन्हें एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई, जो कि अब तक वह बखूबी निभा रहे हैं। इसी के चलते यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए उन्होंने वो हर काम किया, जो किया जा सकता है। उनके अच्छे काम के चलते उन्हें हाल ही में प्रमोशन देकर डीजी बनाया गया था। अब जब कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई है, तो एक बार फिर उनका अलग अंदाज देखने को मिल सकता है।

कौन हैं आईपीएस प्रशांत कुमार

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार 1990 बैच के अधिकारी हैं। उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। आईपीएस अफसर बनने से पहले प्रशांत कुमार ने एमएससी, एमफिल और एमबीए भी किया था। वर्तमान समय में एडीजी प्रशांत कुमार प्रदेश कानून व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। आईपीएस प्रशांत कुमार को कई बार राष्ट्रपति पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। प्रदेश के कई जिलों और जोन की कमान संभाल चुके प्रशांत कुमार ने अपराध पर नकेल कसने में काफी सफलता हासिल की है।

अयोध्या पहुंचे CM योगी ने श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का लिया जायजा, पुलिस अफसरों को दिए निर्देश

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए हर रोज लाखों लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। पुलिस प्रशासन के हर कदम पर खुद प्रदेश के मुखिया सीएम योगी और प्रदेश के बड़े अफसर नजर बनाए हुए हैं। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। इस दौरान वहीं यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी भी मौजूद रहे।

सीएम ने लिया जायजा

जानकारी के मुताबिक, आज अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने पुष्प अर्जित किए और साथ ही आरती करके भगवान का आशीर्वाद लिया। सीएम योगी इसके बाद अयोध्या में राम मंदिर पहुंचे।

अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने रामलला के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। राम मंदिर में भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का सीएम योगी ने निरीक्षण किया।

स्पेशल डीजी रहे मौजूद

इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को पुलिस व्यवस्था और कड़ी बनाए रखने के आदेश जारी किए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी भक्त को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

IPS अधिकारियों के बाद 42 ASP का तबादला…चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर अधिकारी ईधर से ऊधर

पिछले दिनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद शासन ने 42 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) स्तर के पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं।

 

राजधानी स्थित यूपी-112, सीबीसीआईडी मुख्यालय और प्रशिक्षण मुख्यालय में नए एएसपी की तैनाती के अलावा आठवीं वाहिनी पीएसी, बरेली और 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली में नए उपसेनानायक भेजे गए हैं।

यहां देखें एएसपी की नई तैनाती की लिस्ट

नाम – वर्तमान तैनाती – नई तैनाती

 

मार्तण्ड प्रकाश सिंह – एएसपी नगर, मथुरा – एएसपी पश्चिमी, हरदोई

डाॅ. प्रवीन रंजन सिंह – एएसपी नगर, बिजनौर – एएसपी दक्षिणी, सीतापुर

राम मोहन सिंह – एएसपी यातायात, बरेली – एएसपी ग्रामीण, बदायूं

संजीव कुमार बाजपेयी – एएसपी ग्रामीण, शाहजहांपुर – एएसपी नगर, बिजनौर

आनंद कुमार द्वितीय – एएसपी सुरक्षा, मथुरा – अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद

संसार सिंह – एएसपी, रामपुर – एएसपी, कन्नौज

दीपेन्द्र नाथ चौधरी – एएसपी, बस्ती – एएसपी, देवरिया

संतोष कुमार सिंह प्रथम – एएसपी, संत कबीर नगर – एएसपी, शामली

शिवराज – एएसपी, गोंडा – एएसपी यातायात, बरेली

राजेश कुमार सोनकर – एएसपी, देवरिया – उपसेनानायक, आठवीं वाहिनी पीएसी, बरेली

मनोज कुमार अवस्थी – एएसपी उत्तरी, गोरखपुर – एएसपी ग्रामीण, शाहजहांपुर

डॉ. अरविन्द कुमार – एएसपी, कन्नौज – एएसपी नगर, मथुरा

संजय राय – एएसपी, अंबेडकरनगर – एएसपी पश्चिमी, प्रतापगढ़

नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वितीय – एएसपी दक्षिणी, सीतापुर – एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर

शशि शेखर सिंह – एएसपी, उन्नाव – एएसपी, संत कबीर नगर

मनीष कुमार मिश्र – एएसपी, बागपत – अपर पुलिस उपायुक्त, गौतम बुद्ध नगर

जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव – एएसपी यातायात, मेरठ – एएसपी उत्तरी, गोरखपुर

ओम प्रकाश द्वितीय – एएसपी, शामली – एएसपी, बस्ती

अतुल कुमार श्रीवास्तव – एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर – एएसपी, रामपुर

ओम प्रकाश द्वितीय – एएसपी, शामली – एएसपी, बस्ती

अतुल कुमार श्रीवास्तव – एएसपी ग्रामीण, मुजफ्फरनगर – एएसपी, रामपुर

रोहित मिश्र – एएसपी पश्चिमी, प्रतापगढ़ – एएसपी ग्रामीण, बुलंदशहर

शिवराम यादव – एएसपी, आगरा – अपर पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज

विशाल पांडेय – एएसपी, गौतम बुद्ध नगर – एएसपी, अंबेडकरनगर

चिरंजीव नाथ सिन्हा – एएसपी, लखनऊ – एएसपी उत्तरी, बाराबंकी

अखिलेश सिंह – एएसपी, लखनऊ – एएसपी, उन्नाव

अशोक कुमार वर्मा – प्रथम – एएसपी प्रयागराज – एएसपी, कौशांबी

संजय कुमार – चतुर्थ – उप सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा – एएसपी, बागपत

राघवेन्द्र कुमार मिश्र – एएसपी यूपीपीसीएल, वाराणसी – एएसपी यातायात, मेरठ

राधेश्याम राय – एएसपी प्रशिक्षण मुख्यालय, लखनऊ – एएसपी, गोंडा

बजरंग बली – एएसपी ग्रामीण, बुलंदशहर – एएसपी सुरक्षा, मथुरा

राहुल मिठास – एएसपी कानपुर नगर – एएसपी, मैनपुरी

रामानन्द प्रसाद कुशवाहा – अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद – एएसपी नगर, बहराइच

शंकर प्रसाद – उपसेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी, बाराबंकी – एएसपी नगर, बुलंदशहर

जितेन्द्र कुमार – प्रथम – एएसपी/स्टाफ अफसर एडीजी बरेली जोन, बरेली – एएसपी दक्षिणी, गोरखपुर

अरुण चन्द्र – एएसपी, आगरा – एएसपी, सुलतानपुर

योगेन्द्र सिंह – प्रथम – पुलिस उपाधीक्षक/एएसपी, एओओ के पद से लोकायुक्त हेतु स्थानांतरणाधीन – एएसपी अपराध, एटा

अनुराग सिंह – उपसेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा – एएसपी सुरक्षा, गोरखपुर

दुर्गेश कुमार सिंह – एएसपी पश्चिमी, हरदोई – एएसपी पूर्वी, प्रतापगढ़

अखंड प्रताप सिंह – एएसपी, पीटीएस उन्नाव – एएसपी (चुनाव प्रकोष्ठ) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ

भीम कुमार गौतम – एएसपी पीएसी मुख्यालय, लखनऊ – एएसपी यूपी – 112, लखनऊ

समर बहादुर – एएसपी, कौशांबी – एएसपी यूपीपीसीएल, वाराणसी

अजय प्रताप – एएसपी ग्रामीण, बदायूं – उपसेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली

अजय कुमार सिंह – एएसपी पीटीएस सुलतानपुर – एएसपी सीबीसीआईडी मुख्यालय, लखनऊ।

UP Police: यूपी में 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक किया जाएगा ट्रैक रिकॉर्ड

यूपी सरकार ने पुलिसकर्मियों की रिटायरमेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 50 साल की उम्र…

CM YOGI की क्लास में किसी को लगी फटकार तो किसी ने पाया पहला स्थान…जानिए बैठक में क्या कुछ था खास

सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था को लेकर एनेक्सी भवन लखनऊ में समीक्षा बैठक की। सीएम योगी की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिलों के SSP,SP,पुलिस कमिश्नर, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, ADG, IG, DIG वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। सभी थानों के थानेदार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। जिसमें यूपी के 1579 थानेदारों से लेकर 438 DSP, 176 ASP, GRP भी मौजूद रहे। अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े. रेलवे के सभी 65 थाने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल रहे

महिला पुलिस अधिकारियों को बड़ा उपहार दिया

शारदीय नवरात्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की महिला पुलिस अधिकारियों को बड़ा उपहार दिया है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने सभी पुलिस कप्तानों/कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि हर जिला/कमिश्नरेट में महिला थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक अन्य थाना का प्रभार भी महिला पुलिस अधिकारी को दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन महिला थानेदारों को योग्य और कर्मठ पुलिस कार्मिकों की टीम दी जानी चाहिए। सभी पुलिस कप्तानों/कमिश्नरों को इस आदेश का यथाशीघ्र अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश सोमवार को अपनी एक अभूतपूर्व पहल के दौरान दिये, जिसके तहत मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में पहली बार एक साथ सभी थाना प्रभारियों, सर्किल ऑफिसरों, पुलिस कप्तानों, पुलिस कमिश्नरों, आईजी रेंज व एडीजी ज़ोन के साथ संवाद किया जा रहा था। लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) भवन स्थित नव लोकार्पित सीएम डैशबोर्ड कार्यालय से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लगभग दो दर्जन जनपदों से सीधा संवाद

उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके साथ नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाए। विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक की अवधि में हत्या, दुष्कर्म, लूट, डकैती, धर्म परिवर्तन आदि आपराधिक घटानाओं, उनके पर्दाफाश किये जाने की सक्रियता के साथ-साथ आईजीआरएस में प्रदर्शन के आधार पर जिला पुलिस, सर्किल और थाना की रिपोर्ट के साथ लगभग दो दर्जन जनपदों से सीधा संवाद किया।

लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनता का हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती। आपराधिक घटनाओं में वृद्धि, उनकी चार्जशीट में देरी, निस्तारण में विलंब संबंधित थाने, सर्किल, पुलिस कप्तान की लापरवाही प्रदर्शित करती है। शासन स्तर से हर थाने, सर्किल,जिला, रेंज और ज़ोन की सीधी निगरानी की जा रही है।

हर घटना की गंभीरता को समझें

यदि कहीं लापरवाही/गड़बड़ी की पुष्टि हुई तो न केवल पद से हटाया जाएगा, बल्कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना छोटी नहीं होती, सबसे कुछ न कुछ सीख मिलती है। हर घटना की गंभीरता को समझें और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे। थानेदारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर फरियादी को सम्मान दें। उसकी पीड़ा सुनें और यथोचित समाधान प्रदान करें।

संवेदनशील क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग करने के निर्देश

महिला बीट अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री जी ने थानेदारों को सप्ताह में एक। बार महिला बीट अधिकारी व ग्राम चौकीदार से संवाद करने के लिए प्रेरित किया। बाइक सवार स्टंटबाजों, धार्मिक प्रतीक अंकित वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने संवेदनशील क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही जीआरपी व सीमावर्ती थानों में योग्य पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए।

महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारों की जागरूकता

नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन की दृष्टि से देश भर में सराहे जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान का अगला चरण आगामी शारदीय नवरात्र के पहले दिन से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चरण महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारों की जागरूकता की दॄष्टि से उपयोगी होगा। इसके तहत, सप्ताह में किसी एक दिवस दो महिला पुलिस कार्मिक, आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, एएनएम, बीसी सखी, रोजगार सेवकों आदि के साथ किसी एक ग्राम पंचायत में महिलाओं से संवाद कर उन्हें उनके अधिकारों व उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देंगी।

योजनाओं से आच्छादित किया जाए

उन्होंने कहा कि महिलाओं को 108, 1090, 181 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया जाए साथ ही मौके पर पात्र महिलाओं को पेंशन, कन्या सुमंगला, मातृत्व वन्दना योजना जैसे लोककल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाए। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री जी ने गौतमबुद्ध नगर व सभी 17 नगर निगमों को सेफ सिटी के रूप में व्यवस्थित करने की कार्यवाही 14 अक्टूबर तक पूरी कर लेने के निर्देश भी दिये।

सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन की सराहना

विशेष संवाद के दौरान मुख्यमंत्री जी ने बीते 21-25 सितम्बर के बीच गौतमबुद्ध नगर में आयोजित प्रथम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी भारत 2023 इवेंट की सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन की सराहना की। जीबी नगर की पुलिस कमिश्नर ने दोनों वैश्विक महत्व के आयोजनों के प्रबंधन के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया, जिसे प्रेरक बताते हुए मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सभी जिलों को उपलब्ध कराया जाएगा।

तकनीक की मदद

खास मौके पर प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट द्वारा हाल ही में तकनीक की मदद व अंतर जनपदीय समन्वय से किये गए अंतरराज्यीय लूट गिरोह के पर्दाफाश की विस्तृत कार्यवाही के संबंध में पुलिस कमिश्नर ने भी एक प्रस्तुतिकरण दिया।

मीटिंग में CM YOGI की फटकार….दुपट्टा खींचा गया तो तुम आरती उतार रहे थे, दिमाग कहा तुम्हारा

सीएम योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी के कप्तानों…