महाकुंभ अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। 26 फरवरी यानि महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन हो जाएगा। ऐसे में महाकुंभ के आखिरी सप्ताह में लाखों संगम स्नान को पहुंच रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि महाशिवरात्रि और उसके आस पास के दिनों में फिर से एक बार महाजाम की स्थिति देखने को मिल रही है। इससे निपटने के लिए योगी सरकार ने कई आईपीएस अफसरों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए प्रयागराज में उतार दिया है।
इनको भेजा गया महाकुंभ
जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार ने इन सभी आईपीएस अफसरों को अलग अलग मार्गों पर तैनात किया गया है। इन अफसरों में एक एडीजी और अन्य आईजी स्तर के अफसर हैं।
अब से एडीजी पीएसी सुजीत पांडे प्रयागराज- मिर्जापुर राजमार्ग की व्यवस्था संभालेंगे।
इसके अलावा प्रयागराज रेंज में तैनात रहे 2004 बैच के आईपीएस चंद्रप्रकाश को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं डीजीपी मुख्यालय से अटैच आईजी प्रीतिंदर सिंह को प्रयागराज-रीवा राजमार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने का निर्देश मिला है।
इसके साथ साथ 2003 बैच के आईपीएस आईजी राजेश मोदक को शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए तैनात किया गया है। वह अभी आईजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात हैं।
2005 बैच की अफसर आईजी विजिलेंस मंजिल सैनी को लखनऊ के साथ अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था देखेंगी।