महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ को संभालना और उन्हें सुरक्षित अनुभव देना पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन यूपी पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित वातावरण तैयार किया। यातायात नियंत्रण, सुरक्षा निगरानी, भीड़ प्रबंधन और गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलाने जैसे कार्यों में पुलिस ने अत्यंत समर्पण दिखाया। इसी के चलते अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में यूपी पुलिस की सेवा भावना की सराहना करते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।
पीएम ने की तारीफ
जानकारी के मुताबिक ,महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में करोड़ों श्रद्धालु आ रह हैं। उनकी सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस लंबे समय से फील्ड में तैनात है।
ऐसे में जवानों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार मैं देख रहा हूं कि एकता के महापर्व यानी कि महाकुंभ से जो लोग आ रहे हैं, वो कह रहे हैं कि महाकुंभ में यूपी पुलिस ने जो काम किया है, जो काबिले तारीफ है। यूपी पुलिस ने महाकुंभ में एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, नम्रता के साथ देश के कोटि कोटि लोगों को संभालकर सभी का दिल जीत लिया है, वे सभी पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं।
यूपी पुलिस ने कहा धन्यवाद
इस पर यूपी पुलिस ने पीएम को धन्यवाद देते हुए लिखा कि खाकी का सम्मान, सेवा का संकल्प ! माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा एकता के महाकुंभ में पुलिस सेवा की सराहना करना, हर खाकीधारी के समर्पण और निष्ठा को नई ऊर्जा देता है। हम इसी सेवा भाव से आगे भी राष्ट्र व जनहित में समर्पित रहेंगे।
पीएम की तारीफ से मिलेगा उत्साह
आपको बता दें कि यूपी पुलिस का सेवा भाव इस महाकुंभ में एक बार फिर स्पष्ट रूप से देखा गया। पुलिस बल ने नम्रता, धैर्य और सेवा-व्रति से कार्य करते हुए हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित की। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा की गई सराहना पुलिसकर्मियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी है, जिससे उनका मनोबल और अधिक बढ़ा है।