महाकुंभ जैसे विशाल धार्मिक आयोजनों में अक्सर भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे मौनी अमावस्या के दिन अव्यवस्था और भगदड़ की स्थिति बन गई थी। इसी दौरान भगदड़ में मध्य प्रदेश की एक महिला महाकुंभ मेले के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गई थी। लेकिन रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय प्रशासन की सतर्कता के चलते महिला को सुरक्षित खोज लिया गया और परिजनों से मिलवा दिया गया। आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के मंडला जनपद के नैनपुर गांव की रहने वाली 55 साल की राजकुमारी अपने परिजनों से 29 जनवरी को बिछड़ गई थीं। परिजनों से बिछड़ने के बाद उन्होंने अपने घर वालों को खूब तलाशा लेकिन कोई नहलाकर नहीं आया। भीड़ में चलते चलते वो किसी तरह ट्रेन में बैठकर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन भी पहुंच गई।
जब वहां उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो महिला ट्रेन में ही फफक – फफक के रोने लगी। इसी दौरान ट्रेन में रो रही बुजुर्ग महिला पर रेलवे पुलिस की नजर पड़ी और उन्होंने महिला को ट्रेन से उतार लिया। इसके बाद महिला के परिजनों की तलाश करने में रेलवे पुलिस जुट गई।
पुलिस को कहा धन्यवाद
घंटों बातचीत करने के बाद पुलिस ने महिला द्वारा बताए गए इलाके के बारे में बता लगाया। जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क कर गांव के सरपंच के माध्यम से पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद परिजनों से मिलवा दिया। अपने घर वालों को देखते ही महिला रोने लगी और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया।