Noida Police ने शुरू किया ‘ऑपरेशन स्ट्रीफ सेफ’, पहले ही दिन सैंकड़ों पर हुई कार्रवाई

Share This

नोएडा पुलिस अपराध और अपराधियों के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा के लिए भी कड़े कदम लगातार उठा रही है। इसी क्रम में नोएडा पुलिस ने कानून-व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ’ नाम से एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।

नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कटा

जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों को बेरिकेडिंग लगाकर चैक किया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का पालन न करने वाले वाहन और लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की गई।

नोएडा पुलिस ने ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ के अंतर्गत ऐसे 854 वाहनों का चालान किया, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इन वाहनों में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत पार्किंग और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन शामिल थे।

इनके खिलाफ भी हुई कार्रवाई 

वाहनों का चालन करने के साथ साथ 1000 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई, जिनमें संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त और सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग शामिल थे। इसमें ज्यादा लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पाए गए। नोएडा पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि शहर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *