31 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई सीनियर अफसर रिटायर हो गए। इन सभी अफसर के लिए डीजीपी मुख्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया था। इस विदाई समारोह में डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी को सम्मानित करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान यूपी पुलिस विभाग के कई सीनियर अफसर भी वहां मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सेवानिवृत हो रहे पुलिसकर्मियों के कार्यकाल की सराहना की और उन्हें यूपी पुलिस में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
ये हुए रिटायर
जानकारी के मुताबिक, बीती 31 जनवरी यानी कि शुक्रवार को डीजी अग्निशमन सेवा अविनाश चंद्र समेत सात आइपीएस अधिकारियों का कार्यकाल शुक्रवार को पूरा हो गया। आइपीएस अविनाश चन्द्र के अलावा एडीजी नियम व ग्रंथ भजनी राम मीणा, एसपी लोक शिकायत शशिकान्त व एसपी ईओडब्ल्यू लाल साहब यादव भी 31 जनवरी को रिटायर हुए। इनके अलावा पीएसी में तैनात डीआइजी डा.धर्मवीर सिंह, एसपी इंटेलीजेंस राम अभिलाष त्रिपाठी व एसपी फूड सेल डा.बीपी अशाेक भी सेवानिवृत्त हो गए।
डीजीपी ने किया सम्मानित
ऐसे में डीजीपी मुख्यालय में इन सातों पुलिस अफसरों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में एडीजी भजनी राम मीणा एसपी शशिकांत एसपी लाल साहब यादव डीआइजी धर्मवीर सिंह एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी और एसपी बीपी अशोक को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान डीजी नियम व ग्रंथ आशीष गुप्ता, डीजी कारागार पीवी रामाशास्त्री, डीजी होमगार्ड बीके मौर्य, डीजी टेलीकाम डा.संजय एम.तरडे, डीजी प्रशिक्षण तिलोत्मा वर्मा, डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने अफसरों के काम की सराहना करते हुए उन्हें विदा किया।