महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक हो रहा है। इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे, जिनमें से तीन स्नान सम्पन्न हो गए हैं। महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। ऐसे में कुछ लोग इन मेले के बारे में अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।इसी क्रम में महाकुंभ 2025 के दौरान सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने के आरोप में कई व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मामले के बाद केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की जान गई थी। ऐसे में कुछ लोग लगातार इस मामले में अफवाह फैला रहे थे। हाल ही में ब्रजेश कुमार प्रजापति नामक व्यक्ति ने अपने एक्स हैंडल से नेपाल की एक पुरानी घटना का वीडियो शेयर करते हुए इसे महाकुंभ का बताया। इसके साथ साथ छह अन्य लोगों ने भी इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करके अफवाह फैलाने का काम किया।
इनके खिलाफ केस दर्ज
पुलिस द्वारा जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिह्नित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वे हैं:
ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja)
राजन शाक्य (@RAJJANS206251)
अशफाक खान (@AshfaqK12565342)
सत्य प्रकाश नगर (@Satyapr78049500)
प्रियंका मौर्य (@Priyank232332)
आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav)
अभिमन्यु सिंह (@Abhimanyu1305)
एसएसपी ने कहा ये
एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने कहा, “सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी झूठी खबरें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की भ्रामक सूचनाओं के प्रसार से न केवल समाज में अफवाहें फैलती हैं, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए, सभी से अपील है कि किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें।