Meerut SSP विपिन ताडा का बड़ा एक्शन, गोकशी नहीं रोकने पर पूरी पुलिस चौकी को किया सस्पेंड

Share This

मेरठ जिले में तीन दिनों से बसपा कार्यालय के समीप नाले के अंदर गोवंश के अवशेष मिल रहे थे। इसके बावजूद पुलिस अभी तक गोकशी के आरोपितों को नहीं पकड़ सकी। ऐसे में बीती रात जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. विपिन ताड़ा ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने पूरी की पूरी चौकी को ही सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में गोकशी की घटनाएं होती हैं, तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस वजह से हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित बसपा कार्यालय के समीप फूलबाग कालोनी गली नंबर दस के पीछे नाले में गोवंश अवशेष मिले। इससे पहले भी नाली में गोवंश मिल चुके हैं। जिसकी वजह से पुलिस ने शनिवार को ही इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। लगातार गोवंश मिलने की वजह से हिंदू संगठन और भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया। उन्होंने इंस्पेक्टर नौचंदी के निलंबन की मांग की।

पूरी चौकी सस्पेंड

ऐसे में एसएसपी डॉ. ताड़ा ने सभी थाना प्रभारियों को गोकशी पर कड़ी नजर रखने और ऐसी घटनाओं को रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। निर्देश देते हुए देर रात एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सीओ अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट पर फूलबाग कॉलोनी चौकी प्रभारी महेश कुमार, दारोगा वीरेंद्र सिंह, सिपाही पवन कुमार और प्रकाश को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ-साथ थाना प्रभारी पर भी जांच बैठाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *