डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रमजान, होली और ईद-उल-फितर के दौरान सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कर सतर्क निगरानी रखी जाए। इस दौरान डीजीपी ने ये भी कहा कि अराकतत्वों पर सख्त नजर रखी जाए, ताकि त्योहार के समय किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए।
डीजीपी ने कहा ये
इस बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर होलिका दहन और जुमे की नमाज को लेकर संभ्रांत नागरिकों से संवाद करें। किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल निस्तारण किया जाए। दंगा नियंत्रण योजना का रिहर्सल कराया जाए और सभी उपकरणों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि यदि कहीं किसी तरह की गड़बड़ी सामने आती है तो उसे तत्काल रूप से संभाला जा सके।
डीजीपी ने आगे कहा कि प्रदेशभर के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल को स्ट्राइकिंग रिजर्व के साथ तैनात किया जाए। अधिकारियों को जिलों में उपलब्ध पुलिस बल की समीक्षा करने और अधिकतम बल का शांति व्यवस्था बनाए रखने में उपयोग करने का निर्देश दिया गया। संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने और हर सूचना को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारियों को भी दिए निर्देश
इसके अलावा, सभी थाना प्रभारियों को रेलवे ट्रैक का मैप एवं आसपास रहने वालों का विवरण रखने के निर्देश दिए गए। बीट प्रभारियों को इन क्षेत्रों की सुरक्षा समितियों की बैठक कर लोगों को जागरूक करने को कहा गया, ताकि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बना रहे।