विधानसभा सत्र की सुरक्षा को लेकर DGP प्रशांत कुमार ने अफसरों के साथ किया निरीक्षण, अधीनस्थों को दिए दिशा-निर्देश

Share This

आज यानी कि 18 फरवरी 2025 से प्रारंभ होने वाले विधान मंडल के प्रथम सत्र को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने विधानसभा परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उनके साथ एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश भी उपस्थित रहे। उन्होंने लखनऊ के पुलिस आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

डीजीपी ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, इस निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने विधानसभा की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास बिंदुओं की सुरक्षा, विस्फोटक जांच और डॉग स्क्वायड की तैनाती की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक न हो और प्रत्येक पुलिसकर्मी सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।

एडीजी ने भी दिए निर्देश

एडीजी कानून-व्यवस्था श्री अमिताभ यश ने सुरक्षा कर्मियों को भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों, अधिकारियों और आम जनता की सुरक्षा प्राथमिकता रहे। निरीक्षण के उपरांत डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रणनीतिक योजना बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *