Bareilly: मिशन शक्ति को मिली नई रफ्तार, महिला सिपाहियों की स्पेशल टीम उतरी फील्ड में

Share This

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर शुरू की गई योजनाओं और नीतियों को अब ज़मीन पर मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बरेली पुलिस ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और अनुकरणीय कदम उठाया है। जनपद बरेली में पहली बार महिला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (महिला एसओजी) का गठन किया गया है, जो न केवल महिला अपराधों से निपटेगी बल्कि महिला शक्ति का प्रभावशाली प्रतीक भी बनेगी।

ऐसे हुआ टीम का गठन

इस विशेष टीम का गठन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में किया गया है। टीम में पाँच महिला कांस्टेबल्स को चुना गया है, जिन्हें फिजिकल फिटनेस, मानसिक मजबूती और तकनीकी दक्षता के आधार पर चयनित किया गया।

एसओजी में शामिल इन महिला पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों के संचालन, मार्शल आर्ट, साइबर क्राइम, कानूनी ज्ञान और फील्ड ऑपरेशन की विशेष ट्रेनिंग दी गई है, ताकि वे किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति का प्रभावशाली ढंग से सामना कर सकें।

एसएसपी आर्य ने बताया कि महिला एसओजी टीम मिशन शक्ति के तहत कार्य करेगी और महिला अपराधियों के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई करेगी। यह टीम गौकशी, नशीले पदार्थों की तस्करी, महिला शोषण और यौन उत्पीड़न जैसे संवेदनशील मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही यह टीम संगठित अपराध, नारकोटिक्स और अन्य गम्भीर अपराधों के मामलों में भी प्रभावी भूमिका निभाएगी।

बरेली पुलिस के मुताबिक महिला एसओजी के गठन के लिए कुल 25 महिला कांस्टेबल्स ने आवेदन किया था। सभी आवेदनों की गहन जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद पांच बहादुर महिलाओं को इस विशेष दस्ते के लिए चुना गया। यह टीम थानों, चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर सक्रिय रहेगी।

एसएसपी ने जताया भरोसा

एसएसपी अनुराग आर्य ने विश्वास जताया है कि महिला एसओजी का गठन जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और इससे अपराध नियंत्रण में निश्चित रूप से सकारात्मक असर दिखेगा।

उन्होंने यह भी कहा, “यह टीम जिला पुलिस में नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे अपराध नियंत्रण में सकारात्मक सुधार होगा।” ये पहल न केवल कानून व्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि पुलिस सेवा में महिलाओं की भूमिका और भी मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *