बच्चे के साथ नई दिल्ली स्टेशन पर ड्यूटी करती दिखीं महिला पुलिसकर्मी, तस्वीरें हुईं वायरल

Share This

हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का मामला सामने आया, जिसमें 18 लोगों की मौत हुई। इसके बाद भी रेलवे स्टेशन कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों से पूरी तरह खचाखच भरा रहा। ऐसे में अब रेलवे पुलिस कर्मियों को यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर तैनात किया गया है। इसी बीच एक ऐसी महिला पुलिसकर्मी की तस्वीर सामने आ रही है, जिसने लोगों कर्तव्यपरायणता की मिसाल कायम की है। आइए आपको भी बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।

महिला पुलिसकर्मी की तस्वीर हुई वायरल

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद पुलिस कर्मियों को यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत करते देखा गया। खासतौर पर प्लेटफॉर्म 16, जहां एक दिन पहले भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी, वहां सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस बल (RPF) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मुस्तैद किया गया। इस अफरा-तफरी के माहौल में रीना नामक एक रेलवे पुलिस बल की पुलिसकर्मी, अपने एक साल के बच्चे को गोद में लिए, ड्यूटी पर खड़ी नजर आईं। भीषण भीड़ और ट्रैफिक के बीच भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई, जिससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने में मदद मिली।

InShot 20250217 143636052

कई लोगों ने की सराहना

एक हाथ में डंडा लिए और दूसरे हाथ से बच्चे को संभालते हुए रीना की तस्वीरें जब वायरल हुईं तो कुछ लोगों ने तो उनकी काफी सराहना की। जबकि कुछ लोगों ने उन्हें इस कदम के लिए फटकार भी लगाई। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और निर्देशों का पालन करने की अपील की, ताकि आगे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *