जब आधी रात चेकिंग पर निकले मेरठ के ASP, जानें फिर क्या हुआ ?

Share This

यूपी पुलिस के अफसर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अक्सर कुछ न कुछ कदम उठाते रहते हैं। इसके लिए वो आए-दिन फील्ड पर उतरकर चेकिंग भी करते हैं। इसी क्रम में बीती रात मेरठ जिसे के एएसपी अचानक चेकिंग पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों को तोड़ कर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई की, बल्कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी सख्त हिदायत ही। चैकिंग के दौरान उन्होंने सड़क किनारे या होटल व रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, बीती आधी रात चेकिंग पर निकले एएसपी अंतरिक्ष जैन को अचानकर फील्ड पर देखकर पहले तो पुलिसकर्मी चौंक गए फिर उनके बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान एएसपी अंतरिक्ष जैन ने परतापुर, टीपीनगर और ब्रह्मपुरी सर्किल के दौरे पर निकले और ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की।

इनके खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

इन स्थानों पर चैकिंग के बाद उन्होंने मेट्रो प्लाजा के सामने ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी सहित रात्रि ड्यूटी के सभी पुलिसकर्मियों को भी वहीं बुलाया। एएसपी ने नए साल के चलते सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि हर पुलिसकर्मी रात के समय ज्यादा अलर्ट रहे, ताकि नए साल के उत्साह में कोई भी हुड़दंग न करने पाए। एएसपी ने कहा कि सड़क किनारे या होटल व रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि खुशियों में किसी तरह का भंग न पड़ने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *