DGP प्रशांत कुमार के नेतृत्व में 2024 में रहा UP POLICE का इकबाल बुलंद, इतने अपराधी एनकाउंटर में हुए ढेर

Share This

योगी सरकार के कार्यकाल में यूपी पुलिस लगातार अच्छे काम कर रही है। इसी क्रम में ये साल यानी कि 2024 उत्तर प्रदेश के लिए बेहद खास रहा। इस साल पुलिस विभाग ने न केवल खालिस्तानी आतंकियों बल्कि इसके साथ-साथ कई कुख्यात और नामी बदमाशों को मौत के घाट उतार दिया। बात करें आंकड़ों की तो इस साल उत्तरप्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर तीन खालिस्तानी आतंकियों और 20 दुर्दांत अपराधियों को ढेर किया। इन बदमाशों पर दो लाख से लेकर एक लाख रुपये तक का इनाम था।

साल के शुरुआत से ही अभियान हुया था शुरू

जानकरी के मुताबिक, वैसे तो इस साल की शुरुआत से ही लगातार यूपी पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़नी शुरू कर दी थी, लेकिन साल खत्म होते-होते यूपी पुलिस को उस वक्त बड़ी उपलब्धि हासिल हुई जब तराई के जिले पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। उनके पास से दो AK-47 राइफल, दो विदेशी पिस्टल के साथ ही भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई थीं। इससे पहले भी पुलिस विभाग इस साल कई बदमाशों को ढेर कर चुकी थी। ये सभी बदमाश वांटेड थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी।

एसटीएफ ने मार गिराए ये बदमाश

बात करें एसटीएफ की कार्रवाई की तो इस साल एसटीएफ ने 9 बदमाशों को मार गिराया, जिसमें सुल्तानपुर में सर्राफा की दुकान में डकैती डालने वाला एक लाख का इनामी मंगेश यादव भी शामिल था। हालांकि इस एंकाउटर पर काफी बवाल भी हुआ था। इसके अलावा STF ने बिहार के दो लाख का इनामी बदमाश नीलेश कुमार, एक लाख का इनामी विनोद कुमार उपाध्याय, शाहनूर उर्फ शानू, पंकज यादव, अनुज प्रताप सिंह, मो. जाहिद उर्फ सोनू, अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका भी एनकाउंटर में मार गिराए। कुल मिलाकर इस साल यूपी पुलिस और एसटीएफ ने तीन खालिस्तानी आतंकियों और 20 दुर्दांत अपराधियों को ढेर किया, जिस वजह से कहा जा सकता है कि इस साल प्रदेश पुलिस का इकबाल बुलंद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *