साल 2024 में सुर्खियों में रहे UP के पांच IPS अफसर, जानें इनके बारे में

Share This

यूपी पुलिस आए दिन सुर्खियों में रहती है। कई बार इसकी वजह उनके अच्छे काम होते हैं और कई बार बुरे। अब जब साल खत्म होने वाला है, तो हम आपको कुछ ऐसे अफसरों से मिलाने वाले हैं, जो इस पूरी साल सुर्खियों में रहे। 2024 में उत्तर प्रदेश के इन आईपीएस अधिकारियों ने अपनी कार्यकुशलता और प्रशासनिक क्षमता के कारण सुर्खियां बटोरीं। ये सभी अफसर आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

अमिताभ यश

आईपीएस अमिताभ यश कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। कुछ समय पहले जब उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जमकर हिंसा हुई तो गुस्साई भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान योगी सरकार ने इन्हीं पर भरोसा जताया। उपद्रवियों को काबू करने के लिए उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचे। अमिताश यश का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वो हाथों में पिस्टल लिए हुए सड़क पर चलते नजर आए। उनका ये अंदाज देखकर दंगाई भाग खड़े हुए।

केके बिश्नोई

आईपीएस केके बिश्नोई को उनकी कार्यकुशलता के लिए सराहा गया, और वे वर्ष 2024 में सुर्खियों में रहे। दरअसल, इस साल के अंत में संभल जिला काफी सुर्खियों में रहा। वहां जब एक दिन हिंसा भड़क उठी, जब सर्वे करने पहुंची एक टीम पर पत्थरबाजी की गई और वाहनों में आग लगा दी गई तो स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को शांत करने का प्रयास किया। वो खुद फील्ड पर उतरे और उन्होंने मोर्चा संभाला। इसके बाद ताबड़तोड़ एक्‍शन लेते हुए दर्जनों आरोप‍ियों को जेल भेजा। एसपी ने ह‍िंसा के बाद स्पष्‍ट कह द‍िया था क‍ि जिन लोगों ने आगजनी करके नुकसान किया है उसकी भरपाई भी उन्हीं लोगों से की जाएगी, पाई-पाई का हिसाब वसूला जाएगा

आईपीएस वृंदा शुक्‍ला

आईपीएस अधिकारी वृंदा शुक्ला उत्तर प्रदेश कैडर की 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वो अपने काम की वजह से पहचानी जाती हैं। इसी साल जब अक्टूबर माह में बहराइच जनपद के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव, फायरिंग और आगजनी की घटना घटित हुई तो इस दौरान आईपीएस वृंदा शुक्ला काफी चर्चा में आयीं। उन्होंने दंगाइयों से निपटने के लिए खुद मोर्चा संभाला था। वह सड़क पर उतरीं और लोगों को समझाती हुई नजर आयी थीं।

आईपीएस अजय पाल शर्मा

आईपीएएस अजयपाल शर्मा अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। इस साल भी उन्‍हें महाकुंभ का नोडल अधिकारी बनाया गया है। कुछ समय पहले तक जौनपुर के कप्तान रहे अजय पाल को प्रयागराज कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने उन्हें महाकुंभ मेला में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी। योगी सरकार ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपकर उनपर बड़ा भरोसा जताया है।

आईपीएस अंकिता शर्मा

अंकिता शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस की एक प्रतिष्ठित आईपीएस अधिकारी हैं। अंकिता ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में तीन प्रयासों में सफलता प्राप्त की और 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी बनीं। इस साल उन्होंने अपने कार्यकाल में हत्या, लूट जैसी दर्जनों वारदातों का राजफाश किया है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा हाफ एनकाउंटर उनके ही नेतृत्व में हुए हैं। अपराधियों के अलावा महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ उनका रुख काफी सख्त रहा है। कानपुर में तैनाती के दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए काफी काम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *