यूपी STF और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर

Share This

हापुड़। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन कुमार को यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार देर रात एनकाउंटर में मार गिराया। कार्रवाई हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रीत विहार स्थित जंगल में अंजाम दी गई, जहां नवीन अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

इनपुट के आधार पर हुई कार्रवाई 

खुफिया इनपुट के आधार पर नोएडा यूनिट की एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल की टीमें उसे ट्रैक करती हुई मौके पर पहुंचीं। पुलिस को देखते ही नवीन ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी हुई, जिसमें एसटीएफ के जवान अंकुर और दिल्ली पुलिस के दारोगा बिजेन्द्र सिंह घायल हो गए। फायरिंग के दौरान नवीन को भी गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

20250529 125504

नवीन कुमार गाजियाबाद के लोनी का निवासी था और बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था। उसके खिलाफ हत्या, मकोका, गैंगस्टर, डकैती और अपहरण जैसे करीब 20 संगीन मुकदमे दर्ज थे। दिल्ली के थाना फर्श बाजार में हत्या और मकोका केस में वह वांछित चल रहा था। वह गैंग का शार्प शूटर था और हाशिम बाबा गैंग के लिए भी काम करता था।

20250529 125508

एक साथी फरार

मौके से एक पिस्टल और बाइक बरामद की गई है। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश में सघन कांबिंग की जा रही है। घायल जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

एसटीएफ के एएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क को बड़ा झटका है। आने वाले दिनों में ऐसे तमाम अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *