योगी सरकार की प्राथमिकताओं में कानून-व्यवस्था सबसे ऊपर है, और इसी क्रम में प्रदेश में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले लगातार जारी हैं। शासन का फोकस प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और जिलों में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने पर है। यही वजह है कि अनुभव और क्षमता के आधार पर अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।
हाल ही में जारी तबादला सूची में पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस फेरबदल में बस्ती के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) दिनेश कुमार पी का नाम भी शामिल है, जिन्हें अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए मुक्त कर दिया गया है। उनके कार्यकाल के दौरान बस्ती रेंज में कानून व्यवस्था के कई अहम मामलों को सुलझाने में सफलता मिली थी। अब उनके स्थान पर नया अधिकारी भेजे जाने की तैयारी है। इसके अलावा भी कई अफसरों का कार्यक्षेत्र बदला है।
देखें लिस्ट –
1. आनंद सुरेश राव (आईपीएस – 2008 बैच)
* वर्तमान तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर
* नई तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, लखनऊ
2. शिवासिम्पी चनप्पा (आईपीएस – 2009 बैच)
* वर्तमान तैनाती: अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी
* नई तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर
3. दिनेश कुमार पी (आईपीएस – 2009 बैच)
* वर्तमान तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती
* नई तैनाती: केंद्र प्रतिनियुक्ति हेतु मुक्त
4. संजीव त्यागी (आईपीएस – 2010 बैच)
* वर्तमान तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, लखनऊ
* नई तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती
5. शिवहरि मीना (आईपीएस – 2010 बैच)
* वर्तमान तैनाती: पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, लखनऊ
* नई तैनाती: अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), पुलिस कमिश्नरेट, वाराणसी