उत्तर प्रदेश पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। खासतौर पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए हेलमेट पहनने पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बलिया जिले के एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर ने ऐसा काम किया, जिसने न सिर्फ एक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि उसे एक जरूरी सीख भी दी।
सब-इंस्पेक्टर ने दी सीख
जानकारी के मुताबिक, एक रोजेदार बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था, तभी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने उसे रोका। आमतौर पर ऐसे मामलों में चालान काटा जाता है, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ। सब-इंस्पेक्टर ने उस व्यक्ति को हेलमेट तोहफ़े में दिया और एक मीठी सीख भी दी। उन्होंने रोजेदार से कहा कि “रोजा हो या रोड, दोनों में अनुशासन जरूरी है।” ये शब्द केवल एक चेतावनी नहीं थे, बल्कि ज़िंदगी की हिफ़ाज़त के लिए एक नेक नसीहत थी।
https://x.com/Uppolice/status/1899464536375398788/video/1
लगातार लोगों को प्रेरित कर रही है पुलिस
आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को हेलमेट पहनने और सड़क नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है। सड़क हादसों में कई जानें सिर्फ इसलिए चली जाती हैं क्योंकि लोग हेलमेट पहनना ज़रूरी नहीं समझते। पुलिस के इस प्रयास का उद्देश्य लोगों को समझाना है कि हेलमेट पहनना केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा का जरिया भी है।