दो अलग मुठभेड़ों में कई बदमाश गिरफ्तार, बुलंदशहर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Share This

बुलंदशहर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इन कार्रवाइयों से इलाके में सक्रिय अपराधियों पर बड़ी चोट पहुंची है। दोनों घटनाओं में घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुई पहली मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, पहली मुठभेड़ सिकंदराबाद पुलिस और बाइक सवार संदिग्धों के बीच हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई, और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश इरफान के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी ऐश्वर्य पांडे भी पकड़ा गया।

दोनों दिल्ली और अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं और सिकंदराबाद में हुई ACM चोरी के मामले में वांछित थे। पुलिस ने उनसे चोरी की मोटरसाइकिल, हथियार और अन्य चोरी का सामान बरामद किया।

दूसरी मुठभेड़ में चोर गिरफ्तार

दूसरी मुठभेड़ चोला थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने पशु चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। भागने के दौरान उनकी गाड़ी एक अधबने कमरे से टकरा गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी की।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मनीष घायल हुआ, जबकि उसका साथी सुजल पकड़ा गया। दोनों दिल्ली के निवासी हैं और उनके पास से अवैध हथियार, चोरी की बकरियां और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *