संभल में होली और रमजान को लेकर दिए गए पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। ऐसे में न केवल विपक्ष बल्कि कुछ अराजकतत्वों ने भी उन पर कमेंट करना शुरू कर दिया। ऐसे ही एक अराजकतत्व को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इतना ही नहीं अब उसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो मांफी मांग रहा है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में केवल एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज 52 बार होती है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें रंगों से परेशानी हो, वे होली पर घर में रहें।
उनके इस बयान पर मुजफ्फरनगर के एक युवक आबाद ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उसने बकरीद का जिक्र करते हुए लिखा कि जिसे खून और मांस से दिक्कत हो, वह बाहर न निकले।
पुलिस ने किया अरेस्ट
फेसबुक पर सोमवार की रात करीब 8 बजे एक विवादित पोस्ट शेयर हुई। टिप्पणी वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और आबाद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आबाद को लॉकअप में डालने के बाद एक माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया।
वीडियो में उसने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि मेरा नाम आबाद है। मैं शाहपुर थाना के कमालपुर का रहने वाला हूं। मैंने संभल सीओ के खिलाफ जो विवादित टिप्पणी की है, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। यह गलती मुझसे दोबारा न होगी। मैं पुलिस महकमे का सम्मान करता हूं। आगे से मैं दूसरे लोगों को भी समझाऊंगा कि वे इस तरह की गलती न करें।