इस IPS ने तस्करों और अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान, 115 करोड़ की संपत्ति को किया जब्त

Share This

बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में पुलिस नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उनकी सख्त कार्रवाई के चलते माफियाओं की जड़ें हिल गई हैं। अब तक पुलिस ने 115 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त कर तस्करों को बड़ा झटका दिया है।

लगातार हो रही कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी अनुराग आर्य की अगुवाई में पुलिस ने इस साल 169 दिनों में 51 मामले दर्ज कर 103 अपराधियों को जेल भेजा है। चार बड़े माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है।

बीते आठ महीनों में 72 अपराधी मुठभेड़ों में घायल हुए, जिससे अपराधियों में डर का माहौल बन गया है। अब हालात यह हैं कि अपराधी खुद को कानून के हवाले करने में ही भलाई समझ रहे हैं।

नशे के खिलाफ इस मुहिम में बरेली पुलिस उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर भी कार्रवाई कर रही है। हाल ही में फतेहगंज पश्चिमी में की गई तलाशी अभियान में कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। हालांकि, किसी के पास से मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ बढ़ गया है।

बीते पांच वर्षों में बरेली में मादक पदार्थों की तस्करी के 1,357 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 176 मामले सिर्फ फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पाए गए।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि अपराध और तस्करी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा, और कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस सख्ती से बरेली में नशे का कारोबार करने वालों के लिए हालात मुश्किल होते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *