पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के संदेह में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। ‘TravelWithJo’ नामक चैनल से जुड़ी ज्योति ने प्रदेश के कई संवेदनशील धार्मिक स्थलों—जैसे काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या का राम मंदिर और वृंदावन के प्रमुख धाम—का दौरा कर वहाँ के वीडियो बनाए थे।
इन वीडियो में मंदिरों के बाहरी व आंतरिक परिसर, सुरक्षा इंतजाम, और यहां तक कि कैमरों व पुलिस चौकियों तक को दिखाया गया है। इस खुलासे के बाद यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में धार्मिक और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। अब हर जिले की पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।
सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी के तहत यूपी पुलिस ने न केवल धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है, बल्कि संदिग्ध आवाजाही और फर्जी मीडिया/टूरिस्ट गतिविधियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
हर जगह पुलिस की नजर
पुलिस अब CCTV फुटेज, ड्रोन सर्विलांस और स्थानीय मुखबिर तंत्र के जरिए चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रही है। जिन स्थानों पर ज्योति ने वीडियोज बनाए थे, वहाँ की सुरक्षा समीक्षा फिर से की जा रही है।
इसके साथ ही यूपी पुलिस अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब पर एक्टिव कंटेंट क्रिएटर्स की निगरानी कर रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों की आड़ में सुरक्षा व्यवस्था को नुकसान न पहुंचा सके।