उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है। इसी कड़ी में वाराणसी, हरदोई और गाजीपुर जिलों में एक के बाद एक हुई पुलिस मुठभेड़ों ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है। यह कार्रवाई यूपी पुलिस के “ऑपरेशन लंगड़ा” का हिस्सा है, जिसके तहत अपराधियों को पकड़ा ही नहीं जा रहा, बल्कि मुठभेड़ में घायल कर उनके नेटवर्क को भी ध्वस्त किया जा रहा है।
वाराणसी:
रामनगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और महंत आवास में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश वारदात के बाद लूट का माल बांटने वाले थे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी में तीन बदमाशों को गोली लगी और तीन अन्य को दौड़ाकर पकड़ा गया। कुल छह बदमाश गिरफ्तार किए गए। मौके से अवैध असलहा और चोरी का माल भी बरामद हुआ।
हरदोई:
सण्डीला थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शहनूर से पुलिस की मुठभेड़ हुई। शहनूर ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में उसके पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहनूर सात आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की।
गाजीपुर:
गहमर थाना क्षेत्र में करहिया इलाके में गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर घायल हुआ जबकि एक को गिरफ्तार किया गया। पिकअप वाहन से पांच गौवंश भी बरामद हुए। कार्रवाई ‘ऑपरेशन गो तस्कर’ के तहत की गई और आरोपियों पर गौवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।