फिर चल गई तबादला एक्सप्रेस, महाकुंभ में बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले अफसर का भी ट्रांसफर

Share This

उत्तर प्रदेश में होली के बाद से लगातार प्रशासनिक फेरबदल हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ छवि वाले अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं, जबकि भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

लिस्ट में शामिल है इनका नाम

जानकारी के मुताबिक, आईपीएस राजेश एस, जो अब तक शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर थे, को चित्रकूट परिक्षेत्र बांदा का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं, प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजेश द्विवेदी को शाहजहांपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

Image

महाकुंभ 2025 के दौरान राजेश द्विवेदी ने सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाई थी। इस दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, जिससे कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई थी। उन्होंने इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसके लिए उन्हें महाकुंभ मेला प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया है।

लगातार जारी है तबादलों का सिलसिला

प्रदेश में तबादलों की यह प्रक्रिया लगातार जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के चलते प्रशासनिक स्तर पर बड़े फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे ईमानदार अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल रहा है और भ्रष्टाचार पर लगाम कसी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *