भगवानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सिपाही को SSP ने किया सस्पेंड, जाने क्या है मामला

Share This

गोरखपुर के गुलरिहा थाने में तैनात सिपाही शिवजी प्रसाद को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह राम, राम मंदिर और भगवान कृष्ण के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। एसएसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी है।

ये है मामला 

जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले 1 मिनट 18 सेकंड का एक ऑडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग धार्मिक विषयों पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति देवताओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर रहा था।

छानबीन में पता चला कि यह आवाज गुलरिहा थाने की मेडिकल कॉलेज चौकी पर तैनात सिपाही शिवजी प्रसाद की थी। ऑडियो के प्रसार के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, और कई लोगों ने इसे पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया।

एसएसपी ने की कार्रवाई

मामला गंभीर देखते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने तत्काल जांच के आदेश दिए। रिपोर्ट में सिपाही की अनुशासनहीनता और पुलिस आचरण नियमों के उल्लंघन की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *