Gonda: बदमाश ने किया पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास, जाने पूरा मामला

Share This

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार देर रात एक शातिर बदमाश ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और फिर फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन रोकने का प्रयास किया तो उसने न केवल बैरियर तोड़ दिए बल्कि पीछा कर रहे एक हेड कांस्टेबल पर रिवाल्वर की बट से हमला भी कर दिया।

ये है मामला

घटना की शुरुआत सिद्धार्थनगर के कठेला सम्मयमाता गांव से हुई, जहां जिला पंचायत सदस्य इसरार अहमद की एसयूवी चोरी हो गई। गाड़ी में उनका मोबाइल फोन और लाइसेंसी रिवाल्वर भी मौजूद था। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और नाकाबंदी कर दी गई।

रात करीब 12:05 बजे गोंडा के मनकापुर क्षेत्र में पुलिस ने रेलवे क्रासिंग का बैरियर बंद कर वाहन रोकने का प्रयास किया। इस दौरान वहां वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश सिंह, उपनिरीक्षक पिंटू कुमार यादव, योगेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी रवीश कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, आरक्षी दुर्गेश कुमार चौधरी व रवि सिंह मौजूद थे।

इसी समय वाहन टोकने के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की, जिससे वे जान बचाने के लिए गड्ढों में कूदने को मजबूर हो गए। इसके बाद आरोपी बलरामपुर की ओर भाग निकला।

दतौली चौकी पुलिस ने भी बैरियर लगाकर उसे रोकने की कोशिश की, मगर वह वहां भी बिना रुके निकल गया। आखिरकार, विसुही नदी पुल के पास बैरियर का एक हिस्सा एसयूवी में फंस गया, जिससे आरोपी को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा।

केस दर्ज

पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस घटना से जिले में सुरक्षा प्रबंधों की पोल भी खुल गई, क्योंकि जगह-जगह पुलिस नाकाबंदी के बावजूद आरोपी आसानी से भागने में सफल रहा। अब पुलिस आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *