UP में सब पर भारी बिहार के ये 3 अधिकारी, जानें इनके बारे में…..

Share This

 

कुछ समय पहले ही अपराधियों को चेतावनी देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में ये कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। उसके बाद से उनके इस आदेश को यूपी के तीन अफसर बखूबी पूरा कर रहे हैं। दरअसल, यूपी में तीन ऐसे अफसर तैनात हैं, जो मूल रूप से बिहार के हैं। ये तीनों ही सीएम योगी के अभियाम माफियाओं को मिट्टी में मिलाओ को सफल बना रहे हैं। इन अफसरों में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार और ADG STF अमिताभ यश के शामिल हैं। ये तीनों ही सीएम योगी के अपराधियों के प्रति इरादों को योजनाबद्ध तरीके से सफल बना रहे हैं। बेहद कम लोग होंगे, जो इन्हें नहीं जानते होंगे। जो लोग इन्हें नहीं जानते हैं, आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद

मुख्यमंत्री योगी के सबसे खासमखास अधिकारियों में शुमारसंजय प्रसाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। साल 1999 से 2001 तक प्रसाद गोरखपुर में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (CDO) के पद पर थे और 1998 में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद बने। इसके बाद गोरखपुर से निकलकर प्रमोशन के बाद संजय प्रसाद यूपी के अलग शहरों में डीएम बने। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद प्रदेश के सबसे ताकतवर आईएएस माने जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आसपास अगर साए की तरह कोई एक अधिकारी मौजूद होता है तो उनका नाम संजय प्रसाद है। फिर चाहें बात करें मुख्यमंत्री आवास की, या फिर लोकभवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय की, संजय प्रसाद चलते-फिरते मुख्यमंत्री के दफ्तर के रूप में उनके साथ होते हैं।

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार

प्रशांत कुमार 1990 बैच के अधिकारी हैं। उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। आईपीएस अफसर बनने से पहले प्रशांत कुमार ने एमएससी, एमफिल और एमबीए भी किया था। वर्तमान समय में एडीजी प्रशांत कुमार प्रदेश कानून व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। आईपीएस प्रशांत कुमार को कई बार राष्ट्रपति पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। प्रदेश के कई जिलों और जोन की कमान संभाल चुके प्रशांत कुमार ने अपराध पर नकेल कसने में काफी सफलता हासिल की है।

ADG अमिताभ यश

मूल रूप से बिहार के भोजपुर के रहने वाले स्पेशल टास्क फोर्स के ADG अमिताभ यश 1996 बैच के IPS अधिकारी हैं। अमिताभ यश को 2021 में स्पेशल टास्क फोर्स के ADG पद पर प्रमोट किया गया। अमिताभ यश के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स अपराधियों पर नकेल कस रही है। वह बतौर एसपी और एसएसपी संत कबीर नगर बाराबंकी महाराजगंज, हरदोई, जालौन, बुलंदशहर, सहारनपुर, नोएडा व कानपुर जैसे जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। आईपीएस अमिताभ यश की वर्ष 2007 में एसटीएफ एसएसपी बनाया गया था। उस समय उन्‍होंने बुंदेलखंड के जंगलों में डकैत ददुआ के खिलाफ अभियान चलाया था और उसे मार गिराया था। इसके बाद से बदमाश उनके नाम से भी डरने लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *