आगरा के नए CP जे. रविंद्र गौड़ ने संभाला चार्ज, IG दीपक कुमार रहे मौजूद

Share This

 

हाल ही में यूपी में तबादला लिस्ट जारी हुआ था। जिसके अंतर्गत अब आगरा जिले का नया पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ को बनाया गया है। बीती शाम उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी की कमान संभाल ली। नए कमिश्नर को आईजी आगरा दीपक कुमार ने पदभार ग्रहण कराया। इनसे पहले डॉ. प्रीतिंदर सिंह आगरा के पहले पुलिस आयुक्त थे और अब जे. रविंद्र गौड़ को जिले का दूसरा पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला

जानकारी के मुताबिक, आईपीएस जे रविंद्र गौड़ महबूब नगर आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और 2005 बैच के आईपीएस हैं। वे इससे पहले गोरखपुर के आईजी के पद पर कार्यरत थे। बीती शाम तकरीबन पांच बजे उन्होंने आगरा पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला। आईपीएस जे रविंद्र गौड़ ने गोरखपुर में लंबे समय तक अपनी सेवा दी। वह यहां दो वर्षों से अधिक समय तक रहे। वह लोगों में काफी लोकप्रिय व सहज थे। उनकी विशेष कार्यप्रणाली उनकी लोकप्रियता का कारण थी।

जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध

बता दें कि, अभी तक आईपीएस जे रविंद्र गौड़ जहां भी तैनात रहे हैं, वहां पुलिस और फरियादियों के बीच मधुर संबध बनाए रखने की पहल हमेशा जारी रही है। उनका मानना है कि जब अपराध और अपराधी के बारे में पुलिस तंत्र को सटीक सूचना और जानकारी होगी तभी अपराध मुक्त वातावरण बनाया जा पाना संभव हो सकेगा। जब जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध होंगे, तभी पुलिस की छवि जनता के बीच अच्छी बनेगीष इसी के कानून व्यवस्था में भी सुुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *