UP Police की छुट्टी इस तारीख तक रद्द – पढ़िए आदेश

Share This

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए 26 जनवरी तक पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसका आदेश जारी किया है।

सभी पुलिस आयुक्त, एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया है कि 26 जनवरी तक दोनों अतिमहत्वपूर्ण आयोजनों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी बरती जाए।

अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को विशेष परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से ही अवकाश दिया जाए। दोनों अवसरों पर ड्यूटी के लिए नामित सभी अधिकारियों व कर्मियों को शतप्रतिशत संख्या में ड्यूटी पर भेजा जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *