50 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. कई जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. मंत्री आशीष पटेल से उलझने वाले मिर्जापुर के पुलिस एसीपी अभिनंदन को हटा दिया गया है, तो वहीं आठ बीजेपी विधायकों से पंगा लेने वाले लखीमपुर खीरी के पुलिस कप्तान गणेश साहा का तबादला कर दिया गया है
इस वजह से हटे एसपी अभिनंदन
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने एसपी मिर्जापुर अभिनंदन पर चुनाव हरवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि वे एसटीएफ चीफ के रिश्तेदार हैं और उन्होंने चुनाव हरवाने की पूरी कोशिश की थी. आईपीएस अभिनंदन को मिर्जापुर से हटाकर बस्ती का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
सीएम योगी से हुई थी गणेश साहा की शिकायत
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए थे, जिसके बाद बीजेपी के विधायकों ने एसपी के खिलाफ नाराजगी जताई थी। जिसके बाद विधायकों का आरोप था कि एसपी गणेश साहा उनकी बात नहीं सुनते, फोन नहीं उठाते और जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आईपीएस साहा की माफिया से नजदीकियां हैं और उनके कार्यकाल में भाजपा विधायकों के साथ हुई घटनाओं में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन्ही सब शिकायतों के चलते विधायकों ने सीएम योगी तक से एसपी की शिकायत की थी।