लखीमपुर खीरी में युवक की मौत के बाद बवाल हो गया। परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। मंगलवार शाम को CO धौरहरा परिजनों को समझाने पहुंचे, लेकिन वो खुद ही भड़क गए। कहा- चाहे जितने दिन शव रखना है रखो, न तो कोई थाना सस्पेंड होगा, न ही तुमको 30 लाख रुपए मिलेंगे। तुम्हारी कोई भी मांग पूरी नहीं होगी। इससे पहले, मंगलवार दोपहर गुस्साए ग्रामीणों ने निघासन हाईवे जाम कर दिया था। अफसरों ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर रास्ता खुलवाया। मामला मझगई थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव का है। शराब बनाने के आरोप में युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस का दावा है कि युवक भागते समय गिरकर बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार सुबह X पर सीओ का वीडियो पोस्ट कर लिखा- भाजपा हृदयहीन पार्टी है।
https://x.com/i/status/1876829661302345842
तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमॉर्टम
हंगामे के बाद एसपी ने परिजनों को समझाकर तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराने और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन सरकारी एम्बुलेंस से शव नहीं ले गए। हाईवे जाम करने पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
CO ने मृतक के परिजनों को क्या धमकी दी
CO धौरहरा पीपी सिंह मंगलवार शाम परिजनों को समझाने पहुंचे, लेकिन धमकाने लगे। कहा- न मझगई थाना सस्पेंड हो और न ही निघासन थाना सस्पेंड होगा। उन्होंने कहा- न तो तुझे 30 लाख रुपए मिलेंगे। तेरे को जितने दिन शव रखना है रख ले। हम जा रहे हैं यहां से, तेरे को जो करना है कर ले। मैं जा रहा हूं यहां से। वहीं, परिजन अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं।