कौन हैं IPS संकल्प शर्मा? जिन्हें दी गई लखीमपुर खीरी की कमान, इनकी पत्नी भी है आईपीएस

Share This

 

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने के लिए बीती रात आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया। इस लिस्ट में प्रदेश के 12 अफसरों का नाम शामिल है। इसी क्रम में लखीमपुर जिले के एसपी गणेश साहा को मैनपुरी भेजा गया और आईपीएस संकल्प शर्मा को खीरी का एसपी बनाया गया है। आईपीएस संकल्प शर्मा 2012 बैच के एक कुशल और प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी हैं, जो अपनी कार्यशैली और ईमानदारी के चलते चर्चित रहते हैं।

कौन हैं संकल्प शर्मा

जानकारी के मुताबिक, संकल्प शर्मा राजस्थान के जयपुर के मूल निवासी हैं और उन्होंने तकनीकी क्षेत्र में स्नातक किया। यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने दो असफल प्रयासों के बाद अपने तीसरे प्रयास में सफलता पाई और आईपीएस अधिकारी बने। उनकी पहली पोस्टिंग मेरठ जिले में हुई थी। बदायूं जिले में बतौर एसएसपी उनकी तैनाती के दौरान कई अहम मामलों में उन्होंने शानदार नेतृत्व दिखाया। संकल्प शर्मा नोएडा, आजमगढ़ और बस्ती जैसे जिलों की भी कमान संभाल चुके हैं। वर्तमान में संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का एसपी बनाया गया है, जो उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में से एक है।

पत्नी भी हैं आईपीएस

बात करें इनके निजी जीवन की तो संकल्प शर्मा की पत्नी शालिनी अग्निहोत्री भी एक आईपीएस अधिकारी हैं। शालिनी हिमाचल प्रदेश कैडर की 2012 बैच की अधिकारी हैं और वह अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के लिए जानी जाती हैं। शालिनी ने हिमाचल पथ परिवहन निगम में कंडक्टर के रूप में कार्य किया था और बाद में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की। संकल्प शर्मा और शालिनी अग्निहोत्री की मुलाकात सार्डन अकादमी, हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। बाद में दोनों ने विवाह किया।

इसलिए खीरी में मिली तैनाती

लखीमपुर खीरी जैसे चुनौतीपूर्ण जिले में उनकी नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि वे अपनी कुशलता और अनुभव से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे, क्योंकि इस वक्त जिले में बीजीपी नेता पूर्व एसपी से काफी खफा हैं। संकल्प शर्मा और उनकी पत्नी शालिनी अग्निहोत्री दोनों ही अपने काम और समर्पण से समाज में एक प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *