आज देशभर में राम नवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस विशेष दिन के अवसर पर अयोध्या पूरी तरह सज-धज कर तैयार है, जहां भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस साल अनुमानित 25 से 30 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने की संभावना है, और इस भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
अयोध्या प्रशासन ने विशाल संख्या में आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, पार्किंग, और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे और चेकिंग सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। डीजीपी प्रशांत कुमार ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी प्रमुख मंदिरों के द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और भड़काऊ पोस्टों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तरह ही वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है।
सुरक्षा के लिए पीएसी, अर्धसैनिक बल और जल पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने हर पहलू पर ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की है, ताकि राम नवमी के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।
श्रद्धालुओं की सुविधा का भी रखा जाएगा ध्यान
राम मंदिर के दर्शन के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाएगी और विशेष पास रद्द होंगे। इसके अलावा, श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए छाया और पानी की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं और 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था की है।