Namo Bharat Metro को PM MODI ने दिखाई हरी झंडी, चप्पे चप्पे पर GHAZIABAD POLICE ने किये खास इंतजाम

Share This

 

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत को हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन से नए भारत के सपने को साकार करने की ओर एक और कदम आगे बढ़ा दिया है।

नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले भाग साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करते हुए देश के पहले रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. फिलहाल रैपिड रेल सेवा साहिबाबाद से दुहाई तक जारी रहेगी. अभी दिल्ली से साहिबाबाद के खंड का निर्माण कार्य जारी है. यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी.

चप्पे चप्पे पर UP POLICE तैनात

साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन, जनसभा स्थल के आसपास वाले इलाके में भारी पुलिस बल को तैनातकिया गया है। हाइराइज सोसायटियों, मकानों की छतों पर पुलिस की ड्यूटी लगी है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। यातायात पुलिसकर्मी वाहनों के पास देखकर पार्किंग में प्रवेश दे रहे हैं। आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को छत और बालकनी में आने की अनुमति नहीं है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड पूरे कार्यक्रम स्थल की सुबह से ही जांच करने में जुटा है। खुफिया विभाग आसपास की गतिविधियां पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *