UP POLICE में तैनात महिला सिपाही का हॉस्टल में मिला शव, शरीर पर खरोंच के भी निशान

Share This

 

प्रदेश के उन्‍नाव में पुल‍िस लाइन के मह‍िला हास्‍टल में मह‍िला स‍िपाही का पंखे से लटका हुआ शव म‍िलने से हड़कंप मच गया। आननफानन घटना की सूचना पुल‍िस अध‍िकार‍ियों को दी गई। अध‍िकार‍ियों के मौके पर पहुंचने के बाद मह‍िला स‍िपाही के शव को उतारा गया। गंभीर हालत में उसे अस्‍पताल ले जाया गया जहां डाक्‍टरों ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

रात करीब नौ बजे दूसरे तल पर रहने वाली

बागपत जिला के गांव खेकड़ा निवासी 23 वर्षीय मीनू धामा पुत्री सुरेंद्र धामा वर्ष 2019 बैच की सिपाही थी और मौजूदा समय में पुलिस लाइन स्थित एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) थाना में सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) में तैनात थी। महिला हास्टल की नई इमारत में तीसरे तल पर कमरे में रहती थी। रात करीब नौ बजे दूसरे तल पर रहने वाली एक महिला सिपाही उसके कमरे में पहुंची तो मीनू का शव रस्सी से पंखे पर लटका देख उसकी चीख निकल गई। अन्य सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

मौत के रहस्य को और पेंचीदा बना दिया

महिला सिपाही के शरीर में खरोंच के निशान मिलने की चर्चा दिवंगत महिला सिपाही के शरीर में खरोंच के निशान मिलने की जोरों पर चर्चा रही। जिससे अनहोनी का भी अंदेशा है। नाखून के खरोंच के निशान ने उसकी मौत के रहस्य को और पेंचीदा बना दिया है। पुलिस के अधिकारी कारणों को लेकर फिलहाल कुछ भी बोलने से बचते रहे। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। police media news किसी तरह की चर्चा की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *