आजमगढ़ में डीजे विवाद बना बवाल की वजह, भीड़ ने थाना प्रभारी को खेत में पीटा

Share This

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में डीजे बजाने को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। भीड़ ने न सिर्फ विरोध किया, बल्कि थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को खेत में गिराकर बेरहमी से पीटा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई लोग उन्हें लाठी-डंडों से पीटते और ‘मार डालो’ के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

6 जून का है मामला

घटना छह जून की है। गांव में डीजे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। विवाद को शांत कराने गए अफसरों से पहले तीखी बहस हुई और फिर अचानक भीड़ ने हमला बोल दिया। हिंसा में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से प्रभारी के सिर और पैर में गंभीर चोटें हैं।

लगातार गिरफ्तार हो रहे आरोपी

पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें फूलचंद, सर्वेश, लकी और गौतम सहित कई प्रमुख नाम हैं। आरोपियों से दो डंडे और ईंटों से भरी एक बोरी भी बरामद की गई है। फिलहाल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह चिकित्सकीय निगरानी में हैं और घर पर विश्राम कर रहे हैं।

घटना के बाद आला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। डीआईजी सुनील कुमार सिंह स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी का हालचाल लिया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल बाकी हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी का क्रम जारी रहेगा। प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि पुलिस पर हाथ उठाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *