यूपी की नोएडा पुलिस लगातार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कुछ ना कुछ कदम उठाती रहती है, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी वांटेड बदमाश, माफिया और सरिया तस्करी के आरोपी और गैंगरेप के मुख्य आरोपी रवि काना को पकड़ने में असफल है। रवि काना लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार है। अब एक बार सेे स्क्रैप व सरिया माफिया रवि काना गिरोह की 120 करोड़ की संपत्ति पुलिस ने शनिवार को जब्त की है। इसके साथ ही जिले की पुलिस कमिश्नर ने दो पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया है।
अब जब्त हुई 120 करोड़ की संपत्ति
रवि काना के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज है। ऐसे में गैंगस्टर केस की जांच कर रहे नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि कंपनी मैसर्स प्राइम प्रेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 12 वाहन, एक आल्टो कार एवं माल वाहक वाहन को जब्त किया गया। एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एसबीआई, एस्कान एक्सपोर्ट के नाम से एचडीएफसी बैंक खातों में जमा रकम सीज की गई। बुलदंशहर के सिकंदराबाद-खुर्जा रोड स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री, सूरजपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित भूखंड को कुर्क किया गया। इसके अलावा राजकुमार की ईकोटेक 12 में जमीन, चाई पांच में प्लाट जब्त किया गया।
सभी संपत्ति की कीमत 120 करोड़ रुपये है। बता दें कि, अब तक रवि काना और उसके साथियों की करीब 260 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को नोएडा पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है। उसकी गिरफ्तारी के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं।
दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
हाल ही हुई जांच में ये बात सामने आई कि, रवि की तरफ से दाखिल की गई जमानत अर्जी की जानकारी दो पुलिसकर्मियों ने अधिकारी को नहीं दी। इसकी वजह से सेक्टर 39 के पैरोकार रजनीश बघेल व बीटा दो कोतवाली कोतवाली के पैरोकार जयवीर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।
कौन है रवि काना
जानकारी के मुताबिक, माफिया रवि काना हरेंद्र प्रधान दादुपुर का छोटा भाई है। हरेंद्र प्रधान की हत्या वर्ष 2015 में सुंदर भाटी ने कार्रवाई थी। हरेंद्र की हत्या होने के बाद स्क्रैप और सरिया तस्करी का सारा काम रवि काना ने संभाल लिया। हरेंद्र की मौत के बाद रवि काना ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की, जिसके बाद सरकार ने रवि काना को पुलिस सुरक्षा दी। रवि काना ने स्क्रैप माफिया और तस्करी के लिए पुलिस सुरक्षा का इस्तेमाल किया था।
इतना ही नहीं, बीती 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर नोएडा में एक युवती के साथ गैंगरेप किया था। गैंगरेप के बाद रवि ने करीब 6 महीने तक युवती को ब्लैकमेल किया। गैंगरेप मामले में रवि काना अभी फरार है। बदमाश को पकड़ने में नाकाम पुलिस लगातार उसके और उसके साथियों की संपत्ति को जब्त कर रही है।