गाजियाबाद में गिरफ्तार हुआ DSP का पूर्व पति, तलाक लेकर CO के नाम का इस्तेमाल करके करता था ठगी

Share This

यूपी की DSP श्रेष्ठा ठाकुर के साथ एक ऐसा फ्रॉड हुआ है, जिसकी वजह से महकमे में मच गया।। दरअसल, जिस शख्स ने खुद को IRS अफसर बताकर श्रेष्ठा ठाकुर से शादी की, वो कोई अधिकारी नहीं निकला। जिसके बाद DSP ने उससे तलाक ले लिया। इसके बावजूद इस शख्स ने DSP के नाम पर लोगों से अवैध काम कराने के बदले वसूली शुरू कर दी। जैसे ही ये बात अफसरों से संज्ञान में आई तो DSP ने गाजियाबाद पुलिस में FIR कराई। ऐसे में पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने आज आरोपी पति रोहित राज को गिरफ्तार किया।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, 2018 में नवादा के रहने वाले रोहित राज से डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर शादी मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी। रोहित ने खुद को 2008 बैच का IRS अफसर बताया और रांची में बतौर डिप्टी कमिश्नर तैनाती बताई थी। कुछ समय के बाद ही ये बात सामने आई कि, वो कोई अपसर नहीं है। ऐसे में डीएसपी ने कुछ समय के बाद ही रोहित से तलाक ले लिया।

डीएसपी के सामने कुछ समय ये बात आई कि, आरोपी ने तलाक के बाद भी डीएसपी के नाम का दुरुपयोग कर के बहुत से लोगों से ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर पैसे ऐंठ रहा है। इस बात का पता चलने के बाद पीड़ित पीपीएस अफसर ने अपने पूर्व पति, उसके पिता और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोपी ने 2 साल पहले दूसरी शादी कर ली, लेकिन फिर भी डीएसपी को परेशान कर रहा है। वह फेसबुक पर उनके फोटो अश्लील और अशोभनीय टिप्पणी के साथ शेयर कर रहा है। इससे परेशान होकर महिला अफसर ने गाजियाबाद में युवक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर रोहित को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *